अंबिकापुर 16 फरवरी 2024/ गत बुधवार को ग्राम पसरा प्रभावित क्षेत्र के युवक कलेक्टर श्री विलास भोस्कर के समक्ष रोजगार प्रदान करने के सम्बंध में अपनी समस्या लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे। कलेक्टर श्री भोस्कर ने उनसे बात की और रोजगार पर उनसे चर्चा की।
उन्होंने इच्छुक स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। युवाओं को योग्यता अनुसार राजस्थान राज्य विद्युत निगम लिमिटेड की ओर से इन 14 युवाओं को वेंडर के पद पर नियुक्ति दी गई है। 18 फरवरी को मेडिकल जांच के पश्चात ये अपने कार्य पर उपस्थित हो सकेंगे।