अम्बिकापुर 25 अप्रैल 2024/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के तहत सरगुजा संसदीय क्षेत्र हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्री अमित कुमार ने गुरुवार को जिले में निर्वाचन कार्यों और तैयारियों की समीक्षा की।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह सहित समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी और नोडल अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में प्रेक्षक श्री अमित कुमार ने जिले वार और संसदीय क्षेत्र वार निर्वाचन कार्यों की जानकारी ली।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नायक ने बताया कि जिले में कुल 661706 मतदाता हैं जिनमें 327061 पुरुष, 334625 महिला एवं 20 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। पूरे सरगुजा संसदीय क्षेत्र में 1819347 हैं, जिनमें 904915 पुरुष, 914398 महिला एवं 34 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
जिले में 786 मतदान केंद्र और पूरे संसदीय क्षेत्र में 2197 मतदान केंद्र हैं।
जिले में कुल 37 संवेदशील मतदान केंद्र हैं और 393 मतदान केंद्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वेबकास्टिंग की जाएगी।
बनेंगे संगवारी, युवा, सक्षम और आदर्श मतदान केंद्र
जिले में 30 संगवारी, 03 सक्षम और 15 युवा मतदान केंद्र बनेंगे और इन्हीं में से 09 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया जायेगा। पूरे संसदीय क्षेत्र में कुल 106 संगवारी, 08 सक्षम, 40 युवा मतदान केंद्र बनेंगे। इन्हीं में 36 आदर्श मतदान केंद्र बनाए जायेंगे। वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।
बैठक में बताया गया कि जिले में 166 मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी।