अम्बिकापुर 26 अप्रैल 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एन.गुप्ता के निर्देशानुसार एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में गत दिवस सरगुजा जिले के शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं विकास खण्डों में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर बैनर, पॉम्पलेट, प्रदर्शन करते हुए जागरूकता रैली, सोर्स रिडक्शन गतिविधियॉं, मितानिन ट्रेनिंग, नारा लेखन, एल.एल.आई.एन. उपयोगिता का महत्व बताते हुए समुदाय स्तर पर प्रचार-प्रसार किया गया।
वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मलेरिया नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु सरगुजा जिले के सभी स्तरों पर सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर निरन्तर कार्य किया जा रहा है, जिससे मलेरिया पॉजिटिव दर में कमी हुई है तथा सरगुजा जिला मलेरिया मुक्त होने की ओर अग्रसर है।
वर्तमान में शून्य मलेरिया के उद्देश्य से पॉजिटिव केस को लक्ष्य मानकर कार्ययोजना निर्धारित करते हुये रेपिड फीवर सर्वे, मच्छरदानी का शत प्रतिशत उपयोग तथा मच्छरों के उत्पति स्थानों को नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मलेरिया से बचाव हेतु अपने घरों एवं आस-पास पानी जमा न होने दें, पानी जमा होने वाले स्त्रोतों को नष्ट करें, जमा पानी में आवश्यकता अनुसार मिट्टी का तेल, जला हुआ मोबिल डालें। सप्ताह में एक बार कूलर का पानी खाली कर सुखाकर पुनः प्रयोग करे, पूरे बांह के कपड़े पहनें।
शाम को नीम के पत्ते का धुंआ करे, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।