अम्बिकापुर 04 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 01 सरगुजा हेतु 07 मई को निर्वाचन होना है। जिस हेतु 06 मई को मतदान दलों की रवानगी होनी है।
इस दिन मतदान दलों को सामग्री वितरण, सामग्री प्राप्ति, रवानगी आदि का कार्य शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर से किया जाना है।
इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर ने शनिवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दिवस की तैयारियों, मतदान कराने मतदान दलों की रवानगी, मतदान संपन्न कराने, एवं वापसी सहित मतगणना दिवस के संबंध में की जा रही आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने पार्किंग स्थल, भोजन हेतु स्थल, मेडिकल इमरजेंसी स्थल आदि का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दलों हेतु समय-सीमा में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक सहित सम्बन्धित उपस्थित थे।