अम्बिकापुर 15 मई 2024/ बुधवार को सरगुजा संभागायुक्त श्री जी आर चुरेंद्र की अध्यक्षता में राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर के सभाकक्ष में महाविद्यालय के प्रबन्धकारिणी समिति की बैठक आहूत की गई। इस दौरान कॉलेज डीन डॉ रमणेश मूर्ति मौजूद रहे।
बैठक में विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। संभागायुक्त श्री चुरेंद्र द्वारा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय के अपूर्ण निर्माणाधीन कार्यों हेतु लोक निर्माण विभाग से सतत् समन्वय के साथ कार्य करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल की स्थापना हेतु अतिरिक्त भूमि आबंटन, महाविद्यालय परिसर में लोक निर्माण विभाग के विद्युत एवं यांत्रिकी द्वारा निरंतर विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में चर्चा की गई। स्वशासी मद से परीक्षकों के ठहरने एवं भोजन हेतु निर्धारित राशि में वृद्धि किए जाने का प्रस्ताव समिति के समक्ष रखा गया।
इसके साथ ही बैठक में प्री एवं पैरा क्लीनिकल विभागों में एन.एम.सी. मापदण्ड अनुसार सहायक प्राध्यापक बनने हेतु 01 वर्ष सीनियर रेसीडेंट की अनिवार्यता के सम्बन्ध में विचार रखे गए। बैठक में आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत कर अनुमोदन की कार्यवाही की गई।