अम्बिकापुर 31 मई 2024/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु 04 जून को मतगणना होनी है। मतगणना से सम्बंधित तैयारी जैसे सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश पत्र, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई, नाश्ता व भोजन व्यवस्था एवं विद्युत व्यवस्था इत्यादि से सबंधित कार्यों की समीक्षा 01-सरगुजा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा 02 जून 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से कलेक्टोरेट सरगुजा के सक्षाकक्ष में किया जाना है। इसके सम्बन्ध में सर्व सम्बन्धितों को पत्र जारी के अपने स्तर से अबतक की कार्य की प्रगति के साथ निर्धारित तिथि व समय से 30 मिनट पूर्व समीक्षा बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने कहा गया है।
मतगणना एवं सुरक्षा से सम्बंधित कार्यों की तैयारी हेतु 02 जून को होगी बैठक
13