अम्बिकापुर 31 मई 2024/ सरगुजा संभागायुक्त कार्यालय में अधीक्षक के रूप में कार्यरत श्री प्रमोद श्रीवास्तव के सेवानिवृत्ति पर शुक्रवार को संभागायुक्त श्री जीआर चुरेंद्र ने उन्हें सेवा अवधि पूर्ण कर लेने पर पेंशन आदेश एवं शाल श्रीफल देकर जीवन के अगले पड़ाव के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर संभागायुक्त श्री चुरेंद्र ने कहा कि सेवानिवृत्ति हर अधिकारी- कर्मचारी के लिए एक सतत प्रक्रिया है। एक दिन सभी को निर्धारित तिथि अनुसार सेवानिवृत्त होना होता है। इसी सतत प्रक्रिया के अनुरूप आज कार्यालय से सेवानिवृति की परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। इस दौरान संभागायुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने भी सेवानिवृत श्री प्रमोद को शुभकामनाएं दीं।