अम्बिकापुर 28 जून 2024/ जिले के कलेक्टर ने तहसील लुण्ड्रा के बगदरी निवासी फुलकुंवर की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके निकटतम वारिस मानती, तहसील लुण्ड्रा के करेसर निवासी मानमति की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके निकटतम वारिस राजकुमार, तहसील लुण्ड्रा के कोट निवासी महेश्वर एक्का की मृत्यु सांप के काटने से होने पर उनके वारिस प्रतिमा एक्का, तहसील लुण्ड्रा के कोरंधा निवासी बजरंग राम की आकाशीय बिजली गिरने से उनके वारिस फूलपति, तहसील लुण्ड्रा के छेरमुण्डा निवासी केन्दली बाई की मृत्यु पानी में डूबने से उनके वारिस शिवरतन, तहसील धौरपुर के पड़ौली निवासी रजिन्दर की मृत्यु मधुमक्खी के काटने से उनके वारिस कार्तिक यादव, तहसील लुण्ड्रा के डउगांव निवासी फुलकुंवर की मृत्यु पानी में डूबने से उनके वारिस अनन्तराम, तहसील धौरपुर के पटोरा निवासी रजत यादव की मधुमक्खी के काटने से उनके वारिस रूपा, तहसील धौरपुर के सखौली निवासी तेजू राम की मृत्यु पानी में डूबने से उनके वारिस लक्ष्मनिया, तहसील रघुनाथपुर के जमड़ी निवासी कलेश्वरी की मृत्यु मधुमक्खी के काटने से उनके वारिस तेजन, तहसील रघुनाथपुर के बकनाकला निवासी अनुराग सिंह की मृत्यु पानी में डूबने से उनके वारिस हरिवंश सिंह, तहसील धौरपुर के चितरपुर निवासी कोन्दी की मृत्यु पानी में डूबने से उनके वारिस छटन, तहसील दरिमा लिबरा निवासी अंजली बखला की मृत्यु पानी में डूबने से उनके वारिस विनिता बखला, तहसील दरिमा के पोड़ीकला निवासी नान राम पैकरा की मृत्यु पानी में डूबने से उनके वारिस सुमित्रा बाई, तहसील अम्बिकापुर के रामपुर निवासी रामबाई की मधुमक्खी के काटने से उनके वारिस श्यामलाल दास,तहसील अम्बिकापुर के भिट्टीकला निवासी विकास विश्वकर्मा की मृत्यु पानी में डूबने से उनके वारिस जोनो बाई, तहसील अम्बिकापुर के केशवपुर निवासी कौशल सिंह की मृत्यु पानी में डूबने से उनके वारिस सविता सिंह, तहसील अम्बिकापुर के लब्जी निवासी मुन्नी बाई की मृत्यु पानी में डूबने से उनके वारिस जुठन, तहसील अम्बिकापुर के सखौनी निवासी सर्किल सिंह की मृत्यु आग से जलने से उनके वारिस केश्वर को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 संशोधित के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई।
प्राकृतिक आपदा में मृतक के वारिस को 76 लाख रूपए की राशि स्वीकृत
17