Ambikapur TodayNews : कोरोना काल में 90 से 95 फीसद परीक्षार्थी हो रहे थे उत्तीर्ण, आफलाइन परीक्षा शुरू हुई तो निराशाजनक आ रहा परिणाम।
सरगुजा टाइम्स :अंबिकापुर। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा विलंब से परीक्षा परिणाम घोषित किए जा रहे है। विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम बेहद निराशाजनक आ रहे है।ताजा मामला बीए द्वितीय वर्ष का है।विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परिणाम में सिर्फ 35.47फीसद रहा। परीक्षा में शामिल 10 हजार 482 परीक्षार्थियों में से सिर्फ 3718 विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए।तीन हजार 28 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित किए गए। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन पर जल्दबाजी में परिणाम घोषित करने के चक्कर में सभी विषयों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किए जाने का आरोप लगाया है।गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा, छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतिक गुप्ता के साथ विद्यार्थियों ने कुलसचिव से मुलाकात कर अवगत कराया कि मनेंद्रगढ़ के स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के छात्रों का परीक्षा परिणाम अंसतोषजनक रहा है।
छात्रों के संगीत की दो विषयों की परीक्षा हुई जिसमें संगीत की एक विषय की उत्तर पुस्तिका बिना जांच किए परिणाम घोषित कर दिया गया। छात्रों के द्वारा विश्विद्यालय के वेबसाइट से परिणाम देखा गया जिसमें सभी छात्रों के परिणाम में विथहेल्ड आया है। छात्र इस तरह की लापरवाही से काफी नाखुश हैं। वहीं छात्रों का साफ दावा है कि उनके द्वारा परीक्षा में सही तरीके से सभी प्रश्न हल किए गए थे उसके बावजूद उन्हें कम अंक दिए गए। जिसमें अंग्रेजी एवं इतिहास की कॉपिया शामिल है।
बीए द्वितीय वर्ष का परिणाम
कुल पंजीकृत – 11188
परीक्षा में शामिल -10482
उत्तीर्ण – 3718
अनुत्तीर्ण -3028
पूरक – 3645
रोके गए – 39
नकल प्रकरण – 52
उत्तीर्ण प्रतिशत – 35.47
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा घोषित अधिकांश कक्षाओं के परिणाम निराशाजनक आ रहे हैं। 50 से 60 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हो रहे हैं।कोरोना काल के बाद ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। कोरोना काल में घर बैठे विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर विद्यार्थियों को मिला था। किताब और गाइड खोलकर विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। उस दौरान परीक्षा परिणाम 90 से 95 फीसद तक पहुंच गया था।अब स्थिति विपरीत हो गई है।
