Thursday, October 30, 2025
23.1 C
Ambikāpur
Thursday, October 30, 2025

ACB raid बलरामपुर में रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार – ACB raid in education department

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

बलरामपुर न्यूज: एंटी करप्शन ब्यूरो ने शिक्षा विभाग के बाबू को गिरफ्तार किया. पकड़े गए बाबू पर आरोप है कि वो प्यून से रिश्वत की रकम ले रहा था. एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई से बीईओ दफ्तर में हड़कंप मच गया.

एसीबी की टीम ने मंगलवार को बीईओ दफ्तर में छापा मारा. ACB ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में तैनात बाबू को रंगे हाथों पकड़ा है. बाबू पर प्यून से रिश्वत लेने का आरोप है. एसीबी की टीम ने कर्मचारी को पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोप है कि प्यून नितिन पटेल को एरियर के पैसे निकलवाने थे. पैसे निकलवाने के लिए बाबू ने नितिन पटेल से पैसों की मांग की. इस बात की शिकायत फरियादी ने एसीबी की टीम से की. जिसके बाद बाबू को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते ट्रैप कर लिया.

शिक्षा विभाग का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार: ।।।

फरियादी का आरोप था कि बाबू ने एरियर की राशि निकलवाने के नाम पर उससे घूस की मांग की गई. फरियादी से आरोपी ने 12 हजार रुपए मांगे. इस बात की शिकायत नितिन पटले ने एसीबी की टीम से की. जिसके बाद केमिकल लगे नोट फरियादी को दिए गए. फरियादी ने जैसे ही बाबू को पैसे दफ्तर में दिए. पहले से तैनात एसीबी की टीम ने बाबू को दबोच लिया. एसीबी की टीम अब

एसीबी की कार्रवाई से मचा हड़कंप……

बलरामपुर रामानुजगंज जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी कार्रवाई से शासकीय विभागों में हड़कंप मच गया है. रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के खेल से आम जनता के साथ ही शासकीय विभागों के कर्मचारी भी परेशान हैं. एसीबी टीम अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में सक्रिय नजर आ रही है.

- Advertisement -

Hospital News : अस्पताल विवाद ने पकड़ा तूल, जांच पर असर डालने के आरोप, स्टाफ ने की निष्पक्ष जांच की मांग

लरामपुर । विशेष रिपोर्टवाड्रफनगर स्थित 100 बिस्तर अस्पताल में चल रहा विवाद अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article