Durg Breaking | SURGUJA TIMES //: दुर्ग .दो बाइकों के बीच आमने-सामने से भिड़ंत एक युवक की मौत दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल की मरच्यूरी में भेजा है।पद्मनाभपुर थाना ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे सीएसआईटी कॉलेज के पास की है।
कोलिहापुरी निवासी सुमेरा राम पिता बीरबल राम उमर (42 वर्ष) अपनी बाइक के पीछे प्रीतम यादव को बैठाकर दुर्ग की तरफ से कोलिहापुरी अपने घर जा रहा था। जैसे ही सीएसआईटी कॉलेज से पहले कोलिहापुरी मिडिल कट से दाहिने कोलिहापुरी की ओर जाने के लिए मुड़ा। उसी समय बालोद की तरफ से अंडा आछोटी निवासी बाइक चालक कुणाल दिल्लीवार पिता राजेन्द्र दिल्लीवार (23 वर्ष) तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दिया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वहीं बाइक सीजी 07 सीके 7563 का चालक सुमेरा राम की मौके पर मौत हो गई। पीछे बैठा प्रीतम यादव गंभीर रुप से घायल हो गया। इधर सीजी 07 सीक्यू 2134 का चालक कुणाल दिल्लीवार भी गंभीर रुप से घायल हो गया है। दोनों बाइक को बैकलोडर से थाना लाया गया। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।