Ambikapur News : अम्बिकापुर 20 सितंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने बुधवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 के सम्बंध में राजनैतिक दलों की बैठक ली। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधियों को जिला अंतर्गत मतदान केंद्रों का भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन, नाम परिवर्तन के संबंध में जानकारी दी गई और अंतिम संशोधन पर चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि 02 अगस्त को विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में अर्हता तिथि 01 अक्टूबर हेतु मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया और 2 अगस्त से 31 अगस्त तक प्राप्त दावा आपत्ति का 22 सितंबर तक निराकरण कर 4 अक्टूबर को अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। इस दौरान उपस्थित राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को मतदान केंद्रों की जानकारी दी गई।
इस दौरान उपस्थित सदस्यों को फार्म-6, 7 एवं 8 के संबंध में जारी कार्यवाही से भी अवगत कराया गया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, समस्त विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, एवं निर्वाचन से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
