सरगुजा टाइम्स अम्बिकापुर । प्रदेश सरकार के खिलाफ नर्सिंग स्टाफ ने वेतन विसंगति सहित काम के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। आज छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के बैनर तले मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 12 संघटन सामूहिक हड़ताल पर है। वहीं 2018 से वेतन विसंगति को लेकर नर्सिंग स्टाफ संघर्ष कर रहे है।
इन मांगों को लेकर हो रही हड़ताल
आपको बता दे की सरगुजा जिले में 300 से अधिक स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग स्टाफ कार्यरत हैं। इधर पांच सूत्रीय मांगें जिनमें वेतन विसंगति, कोविड में काम करने वाली नर्सों को कोविड इंसेंटिव की मांग, पुलिस विभाग के समान वेतन देने सहित डॉक्टरों की सुरक्षा से संबंधित की मांग छत्तीसगढ़ के हेल्थ फेडरेशन के बैनर तले एक दिवसीय हड़ताल के आयोजन में की गई।
वहीं हड़ताल के माध्यम से सरकार तक इनकी मांगों पर ध्यान आकर्षण करने की बात कही। नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।