Saturday, July 19, 2025
31.4 C
Ambikāpur
Saturday, July 19, 2025

Ambikapur News चिटफंड कंपनियों की संपत्ति जप्त करने के लिए आइजी ने दिया निर्देश

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपराध, कानून व्यवस्था व चिटफण्ड के प्रकरणों की वर्चुअल समीक्षा की।

अंबिकापुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपराध, कानून व्यवस्था व चिटफण्ड के प्रकरणों की वर्चुअल समीक्षा की। उन्होंने चिटफंड के निदेशकों की संपत्ति कुर्क करने को लेकर आवश्यक जानकारी दी। आइजी ने अपराध, चिटफण्ड के मामलों में जिलेवार विस्तृत समीक्षा करते हुए लंबित मामलों के निराकरण तथा चिटफण्ड कंपनी के निदेशकों पर कार्रवाई के साथ कंपनी की संपत्ति की कुर्की करवाने व निवेशकों की राशि वापस करने हेतु त्वरित पहल हेतु सभी पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए।

आइजी राम गोपाल गर्ग ने कहा ग कि धोखाधड़ी के लंबित मामलों के साथ महिलाओं और बच्चों के संबंध में घटित अपराधों में जांचकर्ता अधिकारी,विवेचक विशेष रूचि लेकर ऐसे मामलों का समयावधि में निराकरण करें। यह तभी संभव होगा जब आरोपियों के गिरफ्तारी सुसंगत साक्ष्यों को एकत्रित कर मामलों का अभियोग पत्र शीघ्रता से न्यायालय में पेश किया जाएगा। घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर नई तकनीकी का उपयोग करते हुए व अपने सूचना तंत्र को मजबूत बनाकर सक्रियता से कार्य करें। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु हर संभव प्रयास किया जावे। मानव तस्करी (ह्यूमन ट्रैफिकिंग) के मामलों में बीट स्तर से जानकारी व जागरूकता के संबंध में निर्देश दिए गए । उच्च न्यायालय में रिट वाले मामलों में भी विशेष निर्देश दिए गए हैं।आइजी ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा आने वाले बकरीद त्योहार पर शांतिपूर्ण व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए रेंज के जिलों में पर्याप्त बल लगाने हेतु निर्देश दिए।

अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने सख्त निर्देश

नशीली वस्तुओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की गई। इस दौरान रेंज के जिलों में नशीले पदार्थों विशेषकरगांजा, इन्जेक्शन, टेबलेट, सिरप आदि के विरूद्ध की जाने वाली कार्रवाई की समीक्षा की गई और इसके विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की विस्तृत जानकारी लेते हुए आइजी ने निर्देश दिया कि ऐसे अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई करें। ऑनलाइन जुआ,सट्टा, अवैध शराब की बिक्री एवं अवैध हथियारों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की भी तुलनात्मक समीक्षा की गई।

नक्सल क्षेत्र में विशेष अभियान

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग ने आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की सीमा से सटे इलाकों में लगातार गस्त व पेट्रोलिंग बढ़ाने तथा निगरानी गुंडा, बदमाशों पर पैनी नजर बनाए रखने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने बलरामपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अभियान लगातार जारी रखने का निर्देश दिया।

Surguja Times Ambikapur…….

- Advertisement -

Breaking News : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर ED की दबिश, 8 अधिकारियों की पहुंची टीम ..पढ़े पूरी ख़बर

Breaking News :सरगुजा टाइम्स । रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के घर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED)...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article