रकम दोगुना करने का झांसा देकर 12 लाख से अधिक की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया
SURGUJA TIMES -अंबिकापुर । रकम दोगुना करने का झांसा देकर 12 लाख से अधिक की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। इन चारों ने गुजरात के सूरत शहर में बैठकर आनलाइन धोखाधड़ी का जाल बिछाया था।सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़िया धौरपुर निवासी मुलायम सिंह यादव से आरोपितों ने मोबाइल से संपर्क कर ठगी की थी।

गिरफ्तार आरोपितों में माधव अर्जून बेहरा पिता ( 36) निवासी एकतानगर एके रोड सूरत थाना बराछा जिला सूरज गुजरात, कालू चरण आपाटा ( 33) निवासी नंदियागोडा थाना कबिसूर्यानगर गंजाम ओडिशा, युसूफ बना गाडावाला (32) निवासी रांदेर अमलीपुरा मकान नंबर 08/ 158 थाना रांदेर जिला सूरत गुजरात तथा साद आसिफ शेख ( 29) निवासी रांदेर अमलीपुरा मकान नंबर 08/158 थाना रांदेर जिला सूरत शामिल हैं। इनके पास से दो लेपटाप, छह मोबाइल एवं 64 हजार रूपये नकद बरामद किया गया है। इन चारों ने साइबर ठगी की घटना के लिए मोबाइल का उपयोग किया था। जिन मोबाइल नंबरों का उपयोग इन्होंने किया था उसी को जांच का आधार बनाया गया था। विवेचना के दौरान आरोपितों के सूरत गुजरात मे होने की पुख्ता जानकारी पर पुलिस टीम को रवाना किया गया था। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में निरीक्षक रजनीश सिंह, चौकी प्रभारी रघुनाथपुर एएसआई दिलीप दुबे, प्रधान आरक्षक संतकुमार चौहान, सुधीर सिंह, आरक्षक बिरेन्द्र पैकरा, सुयश सिंह, बहादुर एक्का, नरेश सिंह, संजय नागेश, अरविन्द तिवारी शामिल रहे।
लुंड्रा थाना के ग्राम भेड़िया निवासी मुलायम सिंह यादव के पास जालसाजों ने फोन कर अपने झांसे में लिया था। द ग्लोबल करंसी नामक कंपनी में राशि जमा करने पर दोगुना रकम मिलने का झांसा दिया गया था। इनके झांसे में आकर मुलायम सिंह ने 12 लाख 65 हजार रुपये जमा कर दिया था लेकिन वादे के अनुरूप न तो राशि मिली और न ही आरोपितों ने फोन उठाना जारी रखा। ठगे जाने पर उसने लुंड्रा थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने पहचान सुनिश्चित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
NEWS – SURGUJA TIMES AMBIKAPUR