Thursday, October 30, 2025
21.4 C
Ambikāpur
Thursday, October 30, 2025

Ambikapur News :शासकीय शराब दुकान के गार्ड रूम में बना रही थी मिलावटी शराब …. पढ़े क्या हुआ

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Ambikapur News : बिश्रामपुर पुलिस ने बुधवार की देर रात नगर के शिवनन्दनपुर गांव स्थित शासकीय शराब दुकान के पीछे स्थित गार्ड रूम में दबिश देकर वहां के दो सुरक्षा कर्मियों को अंग्रेजी शराब में पानी व स्प्रिट मिलाते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मिलावटी व नकली शराब के साथ ही मिलावट में प्रयोग लाए जाने वाली सामग्रियों को भी बरामद किया है।

न्यूज बिश्रामपुर: बिश्रामपुर पुलिस ने बुधवार की देर रात नगर के शिवनन्दनपुर गांव स्थित शासकीय शराब दुकान के पीछे स्थित गार्ड रूम में दबिश देकर वहां के दो सुरक्षा कर्मियों को अंग्रेजी शराब में पानी व स्प्रिट मिलाते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मिलावटी व नकली शराब के साथ ही मिलावट में प्रयोग लाए जाने वाली सामग्रियों को भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

बता दें कि नगर के ग्राम शिवनंदनपुर स्थित शासकीय देशी विदेशी मदिरा दुकान में मिलावटी शराब बेचे जाने की शिकायत लंबे समय से प्रकाश में आ रही थी। बुधवार की रात्रि गश्त चेक करने निकले बिश्रामपुर टीआई अलरिक लकड़ा को मुखबिर ने सूचना दी की शासकीय शराब दुकान के पीछे स्थित गार्ड रूम में दो लोग अंग्रेजी शराब में स्प्रिट और पानी मिलाकर पुरानी बोतलों में भर रहे हैं। टीआई लकड़ा ने पुलिस टीम के साथ तत्काल सरकारी शराब दुकान के पिछवाड़े गार्ड रूम में दबिश दी।

पुलिस ने शराब दुकान के दो गार्डों को मिलावटी शराब बनाते रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने उनके कब्जे से मेकडावेल कंपनी की भरी हुई चार बोतल अंग्रेजी शराब समेत रायल चैलेंज अंग्रेजी शराब की 20 नग खाली बोतल, मेगडावेल नँबर वन शराब की बिना ढक्कन की नौ बोतल, बोतल का 40 नग नया ढक्कन, रायल चैलेंज शराब की बोतल का 50 नग नया ढक्कन, एक नग स्प्रिट की बोतल, बीस लीटर वाली पानी टंकी में दस लीटर पानी और एक बीस लीटर वाली पानी टंकी में दस लीटर शराब बरामद की।

पुलिस ने नकली व मिलावटी शराब बनाने के आरोप मे सुदामानगर निवासी देवकरण सिंह पिता लालजी सिंह 32 वर्ष व केशवनगर निवासी विवेक उर्फ विशाल रवि पिता बृजकिशोर रवि 25 वर्ष के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2), 38 (क), 49 (क) एवं 59 (क) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर सूरजपुर न्यायालय में पेश किया है। उक्त दोनों आरोपित शासकीय शराब दुकान में गार्ड के रूप में काम करते थे।

- Advertisement -

Hospital News : अस्पताल विवाद ने पकड़ा तूल, जांच पर असर डालने के आरोप, स्टाफ ने की निष्पक्ष जांच की मांग

लरामपुर । विशेष रिपोर्टवाड्रफनगर स्थित 100 बिस्तर अस्पताल में चल रहा विवाद अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article