SURESH GAIN (SURGUJA TIMES)अम्बिकापुर
न्यूज: सरगुजा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा द्वारा दो दिन पूर्व पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव करते हुए जिले के लगभग सभी थाना प्रभारियों को बदला गया है. इसी तारतम्य में उदयपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव का स्थानांतरण यातायात अबिकापुर में होने के बाद नए थाना प्रभारी के रूप में निरीक्षक कुमारी चंद्राकर को पदस्थ किया गया. गुरुवार को नए प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने पदभार ग्रहण किया, साथ ही उदयपुर थाना स्टॉफ द्वारा ओम प्रकाश यादव को पुष्प गुच्छ भेंट कर विदाई दी गई.
चर्चा के दौरान निरीक्षक कुमारी चंद्राकर ने बताया कि क्षेत्र की जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े, सामाजिक सद्भाव बना रहे. साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास जारी रहेगा. शराब, जुआ, गांजा के अवैध कारोबारियों पर लगाम लगाया जाएगा.