Wednesday, October 29, 2025
22.8 C
Ambikāpur
Wednesday, October 29, 2025

Ambikapur : प्रभावित क्षेत्र में तत्काल लगाया गया स्वास्थ्य शिविर, घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी ली जा रही जानकारी

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सरगुजा टाइम्स | अम्बिकापुर 11 सितम्बर 2024/ अम्बिकापुर विकासखण्ड के ग्राम कंठी में बुधवार को मितानिन एवं मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा कंवरपारा, माझापारा में लगभग 21 सदस्य उल्टी एवं दस्त से पीड़ित होने की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा तत्काल जिला सर्विलेंस अधिकारी, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, जिला माइक्रोबायोलाजिस्ट एवं मेडिकल लैब टेक्नीशियन तथा विकासखण्ड रैपिड रिस्पॉन्स दल द्वारा उक्त ग्राम के पारों का निरीक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया।

सीएमएचओ सरगुजा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि 21 मरीज उल्टी-दस्त से प्रभावित है। जानकारी मिलते ही प्रभावित ग्राम में तत्काल शिविर का आयोजन किया गया है, 12 मरीजों का उपचार शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, 01 मरीज होली क्रॉस हास्पिटल, 07 मरीजों का शिविर में ही ईलाज किया जा रहा है तथा 01 मरीज की मृत्यु ईलाज के दौरान हो गई है। मृत मरीज के मौत का स्पष्ट उल्लेख नहीं है।

इस संबंध में संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक को पत्राचार कर प्रतिवेदन मांगा गया है जिससे कि मृत्यु का स्पष्ट कारण पता चल सके। उन्होंने बताया कि ग्राम कंठी के कंवरपारा में खुखड़ी एवं पुटु खाने तथा माझापारा में उल्टी-दस्त का कारण संभवतः संक्रमित पानी पीने बताया गया है। उन्होंने बताया कि जिस स्रोत को पानी उपयोग किया जा रहा है, उस पानी का अलग-अलग 03 जगह से सैम्पल एकत्रित कर जांच हेतु माइक्रोबॉयोलॉजी लैब मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर भेजा गया है तथा स्टूल सैम्पल भी एकत्र कर लैब भेजने हेतु निर्देशित किया गया है।

वर्तमान में सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है एवं उपचाररत है। विकासखण्ड स्तरीय काम्बेट दल के द्वारा घर-घर भ्रमण कर उल्टी-दस्त एवं अन्य मौसमी बीमारियों के बारे में जानकारी ली जा रही है। प्रभावित मरीजों के घर के अन्य सदस्यों को  स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओ.आर.एस. एवं जिंक टेबलेट प्रदाय कर उनके सेवन करने हेतु बताया गया है। इस वर्षा ऋतु में महामारी संभावित ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रति दिवस शिविर लगाकर एवं मितानिनों को घर-घर भेजकर उल्टी-दस्त के मरीजों की जानकारी ली जा रही है  और जिस भी घर में कोई भी एक मरीज उल्टी-दस्त के पाये जाने पर तत्काल उसका उपचार नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।

- Advertisement -

Hospital News : अस्पताल विवाद ने पकड़ा तूल, जांच पर असर डालने के आरोप, स्टाफ ने की निष्पक्ष जांच की मांग

लरामपुर । विशेष रिपोर्टवाड्रफनगर स्थित 100 बिस्तर अस्पताल में चल रहा विवाद अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article