शिवानी ने वह उनकी टीम ने 2 जनुअरी से सुरु हुई राष्ट्रीय मिनी गोल्फ स्पर्धा राजेस्थान झुंझुनू में भाग लिए थे जिसमे शिवानी ने फिर से गोल्ड मैडल जीत कर यह साबित कर दिया
Ambikapur (SURGUJA TIMES) -वह एक अच्छी खिलाड़ी है जो कि सरगुजा का नाम वह छत्तीसगढ़ तो हमेसा बढ़ाती आई हैं शिवानी ने एक मिक्स डबल में गोल्ड जीती वह सीनियर गर्ल्स टीम इवेंट में भी उन्होंने गोल्ड मैडल जीता साथ ही साथ शिवानी की सरगुजा टीम ने 5 ब्रान्च मैडल भी जीते जिसमे से माही मांशुरी ने 2 ब्रांच मैडल जीता एक सिंगल इवेंट में ब्रांच मैडल जीत

वह जूनियर गर्ल्स इवेंट मे भी ब्रान्च मैडल लगाया भूमि साहू ने भी 2 ब्रांच लगा एक डबल इवेंट में ब्राँच मैडल लगाया और एक टीम इवेंट में साथ ही साथ अंकित चेरवा ने एक ब्रांच मैडल जीत जूनियर गर्ल्स टीम इवेंट में वह सरगुजा के प्रीतम जसवाल, राहुल जसवाल, वह अक्षय साहू ने भी अच्छा प्रदशन किया है साथ शिवानी का 4थी बार विश्व कप के लिए चनय हुआ है जो कि ओर भी सरगुजा के लिए गौरव की बात है हम शिवनी वह उनकी पूरी टीम के उज्जवल भविष्य की कामना करते है वह इशी तरह सरगुजा वह छत्तीसगढ़ का नाम गोवरवन्ति करते रहे।