Tuesday, July 1, 2025
23.2 C
Ambikāpur
Tuesday, July 1, 2025

BalodNews: तेज रफ्तार का कहर, खाद की बोरियों से भरी 12 चक्का ट्रक मलकुंवर चौक में पलटी, हादसे में बचे लोग ,पड़े पूरी खबर

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

कांकेर जिले की खदानों से डौंडी ब्लॉक होते हुए रायपुर आयरन ओर ले जाने और खाली कर वापसी आने वाली बड़ी- बड़ी ट्रकों के नशेड़ी ड्राइवरों की तेज रफ्तार पर लगाम लगाने में जिला प्रशासन पूरी तरह से नाकाम हो चुका है।

Balod News कांकेर जिले की लौह अयस्क की खदानों से कच्चे लोहे को रायपुर के बड़े-बड़े उद्योगों में पहुंचाने वाले ट्रकों के ड्राइवरों की तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। जहां रविवार 6 अगस्त की सुबह लगभग 8:30 बजे एक तेज रफ्तार 12 चक्का ट्रक ग्राम मलकुंवर के चौक में मुख्य मार्ग पर स्थित होटल और जनरल स्टोर के सामने लगे टीन के शेड और दुकानों के सामने बनी नाली को बुरी तरह से तोड़ते हुए साथ लगे घर की दीवार से सटकर पलट गई। ये हादसा राजहरा से डौंडी की और जाने वाले मुख्य मार्ग पर मलकुंवर चौक में हुआ। हालांकि इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई। लेकिन हादसा और गाड़ी की रफ्तार को देख कर इसका अदांजा लगया जा सकता है कि यदि ट्रक की दिशा घटनास्थल से बदलती तो होटल और सड़क किनारे बैठे 8 से 10 किसानों और नाश्ता कर रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लेता।

प्रत्यक्षदर्शियों और होटल संचालक रति राम नायक ने बताया कि उसके होटल के सामने एक 14 चक्का ट्रक खड़ा था। जो डौंडी की ओर जाने के लिए निकला ही था कि राजहरा की ओर से आ रहे 12 चक्का ट्रक का चालक निकलते हुए ट्रक से टकराने से बचने के लिए अपने ट्रक को बाएं ओर काट दिया। ट्रक ड्राइवर अपनी तेज रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और ये हादसा हो गया। सड़क के किनारे पर खेतों में काम पर जाने के लिए लगभग 8 से 10 मजदूर महिला एवं पुरुष खड़े थे और होटल में बैठकर कुछ लोग नाश्ता कर रहे थे जो इस घटना को देखकर बुरी तरह से डर गए थे। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं लगी।

BalodNews: तेज रफ्तार का कहर, खाद की बोरियों से भरी 12 चक्का ट्रक मलकुंवर चौक में पलटी, हादसे में बचे लोग ,पड़े पूरी खबर

क्षतिग्रस्त परिसर के मालिक राजा राम बरसेल ने बताया कि 12 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 19 बीएफ 2807 भानुप्रतापपुर क्षेत्र के निवासी सुरेंद्र नायक की है, जिसके ड्राइवर का नाम चिंतेश डहरे ग्राम माहुद(मटिया) का निवासी है। ट्रक में खाद की बोरियां भरी हुई थी, मलकुंवर चौंक में स्थित मेरे व्यवसायिक एवं आवासीय परिसर के सामने बनी नाली और टीन के शेड को तेज रफ्तार से तोड़ते हुए पलट गई जिसके कारण लगभग 30 हजार का नुकसान हुआ है जिसको बनवा के देने की जिम्मेदारी ट्रक मालिक ने ली है।

नशेड़ी ड्राइवरों के कारण हो रहे है रोज हादसे

गौरतलब है कि कांकेर जिले की खदानों से डौंडी ब्लॉक होते हुए रायपुर आयरन ओर ले जाने और खाली कर वापसी आने वाली बड़ी- बड़ी ट्रकों के नशेड़ी ड्राइवरों की तेज रफ्तार पर लगाम लगाने में जिला प्रशासन पूरी तरह से नाकाम हो चुका है। इन बड़ी ट्रकों के चालकों के द्वारा डौंडी से बालोद जाने वाले मुख्य मार्ग पर किए गए कारनामे जगह-जगह देखे जा सकते है। 4 अगस्त की रात को जम्ही मोड़ पर राष्ट्रीय मार्ग 930 पर एक ट्रक सड़क किनारे पुलिया को जबरदस्त तरीके से ठोकर मार पुलिया में फंस गई, वहीं आज रविवार को ये हादसा हो गया।

गांव-गांव में मिलने वाली शराब के कारण हो रोज हो रहे है हादसे

04 अगस्त की रात को ब्लॉक के ग्राम कुसुमकसा और गुजरा के बीच जम्ही मोड़ के आगे नशे में धुत्त ड्राइवर ने आयरन ओर से भरी ट्रक से पुलिया की सेफ्टी वाल को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि गाड़ी का सामने का बाएं तरफ का हिस्सा पूरी तरह से बर्बाद हो गया और पुलिया को भी भारी नुकसान हुआ।

- Advertisement -

सरपंच की कुर्सी डोलते ही भाग खड़े हुए “जनसेवक” – ग्रामीणों के सवालों से बचने पंचायत से रफूचक्कर!

सरगुजा टाइम्स। अम्बिकापुर। किशुननगर | 25 जून 2025 । जनता की अदालत में जब सवाल उठते हैं, तो असली जनसेवक वहीं टिकते हैं —...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article