balrampur : सरगुजा टाइम्स | बलरामपुर 01 नवम्बर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री काये ताये तथा डॉ. जय कृष्ण अभीर के द्वारा अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केंद्रों तथा जिले की सीमा पर स्थित चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया तथा मतदाताओं से चर्चा कर उन्हें अवश्य मतदान करने को कहा।
रामानुजगंज विधानसभा हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री काये ताये ने रामचन्द्रपुर तहसील के दूरस्थ मतदान केंद्रों कनकपुर, चिनिया, रामचंद्रपुर, रेवतीपुर, बरवाही मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्र भवनों तथा वहां मतदाताओं हेतु उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। तत्पश्चात अनिरुद्धपुर स्थित चेकपोस्ट पहुंच स्थैतिक निगरानी दल के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपस्थित कर्मचारियों को अवैध परिवहनों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार सामरी विधानसभा हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री डॉ. जय कृष्ण अभीर के द्वारा राजपुर तहसील के सिधमा, अखोरखुर्द, बरियों, राजपुर, झींगों, जिगड़ी, बकसपुर तथा अलखडीहा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा मतदान केंद्र भवन की स्थिति, उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का आंकलन कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
प्रेक्षकों के द्वारा मतदान केंद्रों के भ्रमण के दौरान निर्देश दिए कि सभी मतदाताओं के बीच मतदान दिवस की तिथि एवं समय का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करे।