Balrampur News : आज दिनांक 12 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह (भापुसे) द्वारा वरिष्ठ कार्यालय के आदेश के परिपालन में जिले में तैनात 10 सहायक आरक्षकों को डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स (डी.एस.एफ.) के रूप में नियुक्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा सहायक आरछक से डिस्ट्रिक स्ट्राइक फोर्स के पद पर नियुक्त कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि अब आप लोग की जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं, सभी को जो भी जिम्मेदारी दी जाती है उसे पूर्ण ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा के साथ उसे पूरा करना है।
डिस्ट्रिक स्ट्राइक फोर्स में नियुक्त होने वाले कर्मचारी क्रमशः अशोक नाग, कृष्णा हालदार, उमेश यादव, नंदलाल गोस्वामी, धर्मेंद्र सोनी, विद्या चरण यादव, नरेंद्र सिंह, पीतांबर सिंह, शिवकुमार, अनिल अनिल चरगट को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा निउक्ती आदेश प्रदान कर उन्हे बधाई वा शुभकामनाएं दी गई।
उक्त अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर एवम् पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।