Balrampur Press Club : जिला मुख्यालय में प्रेस क्लब प्रेस क्लब कार्यालय बलरामपुर में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रेस क्लब और पत्रकारों से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा हुई।
बैठक में शामिल प्रेस क्लब के तमाम सदस्यों और पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी बात कही। इस दौरान सदस्यों ने क्लब की बेहतरी के सुझाव भी दिए। बैठक में खासतौर पर पत्रकारों ने संगठन की मजबूती और एक-दूसरे के साथ सहयोग की भावना बनाए रखने पर बल दिया। बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब के सतीश गुप्ता ने की।
बैठक में सचिव सूरज गुप्ता, विकास दुबे, बैजनाथ केसरी विकास केसरी, सुनील पासवान, प्रवीण गुप्ता, धुरंधर तिवारी, अंविकेश गुप्ता हरीश मिश्रा, विकास गुप्ता, राजेंद्र ठाकुर, आफताब आलम अज्जूम अंसारी विजय सिंह, बृजेंद्र कुमार,समृद्ध मंडल, पीयूष गुप्ता, विकास यादव, आदि उपस्थित थे।
बैठक में सभी पत्रकार साथियों को पहचान-पत्र देने के साथ संगठन के विस्तार में शामिल करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। क्लब की ओर से समाज के विकास में मीडिया की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया।