बीजापुर। CG Crime जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के दुआलीपारा से एक बड़ी खबर सामने आई है। रक्षाबंधन मनाने घर आये पुलिस जवान की नक्सलियों ने अपहरण कर हत्या कर दी है। हत्या के बाद नक्सलियों ने शव को गांव के समीप फेंका दिया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
बता दें कि मृतक जवान का नाम बुधराम अवलम है जो तोयनार थाना में पदस्थ था। मामले में एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि सूचना मिली है, मृतक सहायक आरक्षक है। तस्दीक के लिए बल को मौके के लिए रवाना होने के निर्देश दे दिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक डुवालीपारा में माओवादियों ने तोयनार में पदस्थ सहायक आरक्षक बुधराम अवलम की हत्या कर दी है। बुधराम अवलम अवकाश पर अपने गृहग्राम जांगला गया था।

30 अगस्त को जवान अपने भतीजे को मोटरसाइकिल से गंगालूर डुवालीपारा छोड़ने गया था, जहां डुवालीपारा में कुछ माओवादियों ने उसका अपहरण कर लिया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। पुलिस बल घटनास्थल जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम के लिए गंगालूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजने की तैयारी कर रही है।
ये खबर भी पड़े। …………
- ब्लॉक कांग्रेस कमिटी खरोरा ने लिया संगठनात्मक सृजन बैठक!*
- पूर्व विधायक के भाई और पंचायत सचिव कि निर्मम हत्या मामले में बड़ा खुलासा , तीन आरोपी गिरफ्तार
- पूर्व पार्षद कान्ति सेन बनी बीजेपी खरोरा मण्डल उपाध्यक्ष
- भारत में नेपाल से आने वाले नागरिकों पर कानून लागू होते हैं, लेकिन कुछ विशेष समझौतों और ऐतिहासिक संबंधों के कारण उनके लिए कुछ छूट और विशेष प्रावधान भी हैं। नीचे विस्तार से समझाते हैं:
- हाँ, भारत सरकार नेपाल से आए नागरिकों पर कार्रवाई कर सकती है