आज दिनांक 20/08/2023 सरगुजा टाइम्स : बलरामपुर
सामरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टाटीझरिया में आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय जिला पंचायत सदस्य सह प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा (छ.ग.)अंकुश सिंह के नेतृत्व में आज 70 की संख्या में युवा साथी सहित महिलाओ ने नरेंद्र मोदी के कामों व भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
अंकुश सिंह के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को गमछा पहनाकर भाजपा के सदस्यता दिलाई गई । उपस्थित सभी महिलाओ एवं युवाओ ने एक जुट होकर अगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया साथ ही साथ उन्होंने स्थानीय जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह को यह भरोसा दिलाया की आने वाले समय में पार्टी में और भी लोगों को जोड़ने का काम करेंगे ।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य सह प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा अंकुश सिंह , नगर अध्यक्ष अभय गुप्ता ग्राम टाटीझरिया सरपंच संतोषी सिंह उपसरपंच महेंद्र यादव, संतोष यादव पंच महेश ,बिटुदेवी ,देवराज राम ,मोहन राम उपस्थित थे । निम्नलिखित लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जो निम्नलिखित है
यह भी पड़े…………
- ब्लैक मैंगो इंडिया डिज़ाइन कंपनी पर गंभीर आरोप — कर्मचारी ने लगाया 4 महीने की सैलरी हड़पने का आरोप
- कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहार
- सौरभ विश्वनाथ मिश्र ने की रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी….*
================ - मुरैना विद्युत विभाग में थर्ड पार्टी कर्मचारियों का धरना — पांच महीने से नहीं मिला पेट्रोल भत्ता, वेतन में भी देरी, स्टेट हेड राजेश बोले — दो दिन में होगी सुनवाई
- HSRP Number Plate : ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक सखियां बनेंगी “वाहन सखी“, अब गांवों में ही होगी नंबर प्लेट अपडेट की सुविधा

पुष्पनाथ,राजेंद्र,भेजय,सुधराम,महेश्वर,लालदेव,दीपक,अशोक,अमित यादव,विजय उराँव,राजकुमार नागवंशी,अशोक सिंह,भानुप्रताप सिंह,भगतसिंह,स्वराज नागवंशी,लखन राम,सुरेन्द्रकुमार,पंकज रवि, राजू चिक, संतोष यादव, उमेश यादव, कैलाश नागवंशी, शिवराज नागे, प्रकाश सिंह, विकैया चिक, धूमलेश सिंह, बाबूलाल चिक, आशीष यादव, दिनेश यादव, बालमकुंद यादव, मुकेश्वर यादव, महादेव नागवंशी, बंधन नागवंशी, और , हलची,फुलमतिया, अयटवारी, ललिता, मेदगी, संतोषी, अल्पशिला, देवमुनिया, सुशिता, मगवती, अयतवारी, रोपनी, राजमुनि,सावित्री