जांजगीर-चांपा। CG News जिले में आयोजित ’भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 467 करोड़ 32 लाख 92 हजार के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। वहीं कार्यक्रम में सीएम बघेल ने 627 हितग्राहियों को चिटफंड की 44 लाख 56 हजार रुपए की राशि वापसी का चेक सौंपा।
साथ ही अन्य हितग्राहियों को भी राशि और सामग्री वितरित की। भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में जिले में दसवीं और बारहवीं की प्रवीण्य सूची में मेरिट में आने वाले बच्चों को टैबलेट वितरित किया गया।

टैबलेट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आधुनिक संचार क्रांति के इस दौर में यह टैबलेट हमारे लिए उपयोगी साबित होगा।