Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में महिला बैंककर्मी से सहकर्मी द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
राजनांदगांव। Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में महिला बैंककर्मी से सहकर्मी द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में डोंगरगढ़ पुलिस ने आरोपित बैंक सहकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता ने पुलिस ने शिकायत करते हुए बताया कि बैंक से संबंधित कार्य के लिए महिला बैंककर्मी को बाहर आना जाना करना पड़ता है। उसके साथ आरोपित प्रद्युमन कुमार भी बैंक के काम के लिए जाता था। एक दिन जब काम खत्म हुआ, तो वापसी में रात होने पर सुनसान जंगल का फायदा उठाकर जबरदस्ती करते हुए अनाचार किया। यहीं नहीं आरोपित ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

ब्लैकमेल से हो चुकी थी परेशान, स्वजन को दी जानकारी तो खुला राज
आरोपित कई महीनों तक बैंककर्मी पीड़िता को ब्लैकमेल कर यौन संबध बनाने को मजबूर करता रहा। महिला आरोपित के उत्पीड़न से तंग आ गई। आखिरकार उसने अपने पति और परिवार में सबको आरोपित के बारे में जानकारी दी।इसके बाद थाने पहुंचकर उसने मामले में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डोंगरगढ़ पुलिस तत्काल हरकत में आई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 376 के तहर अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया है।