Ambikapur News Today : बरामद नशीले इंजेक्शन की बाजार में कीमत करीब पांच लाख बताई गई है। पुलिस ने कार भी जब्त किया है।
SURESH GAIN (SURGUJA TIMES) SURAJPUR…..
सूरजपुर। नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो महिला सदस्यों समेत अपचारी बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नशे के उपयोग में आने वाले 950 नग इंजेक्शन बरामद करने में सफलता हासिल की है। मामले का एक आरोपित फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के अवैध कारोबार में प्रयुक्त एक कार को भी बरामद किया है। बरामद नशीले इंजेक्शन की बाजार में कीमत करीब पांच लाख बताई गई है।
उक्ताशय का राजफाश करते हुए सूरजपुर एसपी इंदिरा कल्याण एलिसेला ने बताया कि सूचना तंत्र के जरिए कार से पहुंचे नशीले इंजेक्शन का अवैध कारोबार करने वाले कारोबारियों के बिश्रामपुर सूरजपुर मार्ग पर ग्राम पचिरा स्थित पंचवटी ढाबा में खाना खाने की जानकारी मिली थी। जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल कोतवाली टीआई लक्ष्मण सिंह ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
ReadMore:CG CrimeNews :डकैती की घटना में शामिल 11 आरोपित गिरफ्तार
पुलिस टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में तत्काल ग्राम पचिरा स्थित पंचवटी ढाबा में दबिश दी। दबिश देकर पुलिस टीम ने हुंडई की अवरा कार क्रमांक जेएच 01 एचए 2070 से आई खुशबू खातून पति मंसूर अंसारी 23 वर्ष निवासी ग्राम दलेली थाना मेराल जिला गढ़वा झारखंड समेत शबनम निशा पुत्री जसीम खान 25 वर्ष निवासी ग्राम बचरा पोड़ी थाना खड़गवां जिला एमसीबी व अपचारी बालक को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की एवं उनके कार की तलाशी ली। तलाशी लेने पर आरोपितो के कब्जे से
950 नग नशीला इंजेक्शन जब्त किया गया।
कोतवाली पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपित खुशबू खातून पति मंसूर अंसारी 23 वर्ष निवासी निवासी दलेली, थाना मेडाल, जिला गढ़वा झारखण्ड समेत शबनम निशा पिता जसीम खान 25 वर्ष हालमुकाम बचरापोड़ी, थाना खड़गवां, जिला एमसीबी तथा एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक को धारा 21 (सी), 29 नारकोटिक एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। वहीं मामले का मुख्य आरोपित मंसूर अंसारी, जो आरोपित खुशबू खातून का पति है, मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। आरोपितों को सूरजपुर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों महिला आरोपितों को केंद्रीय जेल अंबिकापुर एवं अपचारी बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुव, एसआई दिनेश राजवाड़े, सुनीता भारद्धाज, एएसआई अरूण गुप्ता, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख, आरक्षक रामकुमार नायक, लक्ष्मी नारायण मिर्रे, राधेश्याम साहू, महिला आरक्षक चिंता पैंकरा, चंदा भास्कर व अलका टोप्पो सक्रिय रहे।
