CGNEWS बिलासपुर: छत्तीसगगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर दौरे में थे. इस दौरान जैन इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान अचानक CM बघेल के पैर के नीचे सांप आ गया, जिससे हड़कंप मच गया. इस दौरान सांप को देखकर CM बघेल ने कहा कि मत मारो…मत मारो यार. बचपन में थैली में लेके घूमते थे.
सीएम बघेल ने सांप को ना मारने सुरक्षाकर्मियों को हिदायत दी. साथ ही सीएम बघेल सांप को देखकर हंसने लगे, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राम कथा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. जहां से लौटते वक्त उनके पैर के नीचे सांप आ गया. इस दौरान थोड़ी देर के लिए लोगों की सांसें हलक पर आ गई, लेकिन पिट-पिटिया सांप को देख राहत की सांस ली.
रायपुर आ रहे हैं राहुल गांधी
सीएम ने मीडिया को जानकारी दी कि राहुल गांधी 2 सितंबर के दिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे हैं। वह यहां राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होंगे। सीएम ने कहा कि इस सम्मेलन में लाखों कार्यकर्ता शामिल होने वाले हैं। यह युवाओं का सम्मेलन होगा।
यह भी पड़े …….
- जिले में 07 शालाओं का हुआ समायोजन, 2055 स्कूलों में से 2048 स्कूल यथावत संचालित होंगे । पढ़े पूरी ख़बर
- सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सरगुजा संभाग के जिला स्तरीय अधिकारी कार्यशाला में हुए शामिल
- बस्तर संभाग में परिवहन नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई , वाहनों के काटे गए चालान।
- अम्बिकापुर : हस्पताल में खड़ी बाइक की चोरी 108 एंबुलेंस ड्राइवर बना शिकार । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवाल … पढ़े पूरी खबर
- बाबा वैद्यनाथ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड गैतरा द्वारा ग्राम पंचायत ताराशिव के गौठान को गोद लिया ,गौ सेवा का लिया संकल्प
सीएम ने सांप को कोई नुकसान न पहुंचाने को कहा
बात दें कि बारिश के मौसम में सांपों के बिलों में पानी भर जाने से सांप सुरक्षित और ऊंचे स्थानों की ओर बढ़ जाते हैं। छत्तीसगढ़ में भी आए दिन कहीं न कहीं सर्प दंश की खबरें आ रही हैं। ऐसे में सीएम भूपेश बघेल के लिए खतरा हो सकता था। सीएम ने वहां मौजूद लोगों से सांप को कोई नुकसान न पहुंचाने की बात कही।