Crime News: सरगुजा टाइम्स बलरामपुर
विवरण दिनांक 02.09.2023 फो प्रार्थी राजेश सिंह निवासी मैदारी द्वारा थाना बसंतपुर में उपस्थित होकर इस आशय का लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31.08.2023 के रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके बालाजी पोल्ट्री फार्म दुकान के जाली को तोड़कर काउण्टर के दराज में रखे मुर्गी बिक्री की नगदी रकम 1,34,800/- रूपये को चोरी कर लिया है,
प्रार्थी द्वारा गांव के ही नोहर सिंह पर शंका होना बताने कि सूचना पर थाना प्रभारी बसंतपुर द्वारा धारा सदर का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, विवेचना दौरान प्रार्थी एवम् गवाहों का कथन लेकर, विवेचक द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।

विवेचना दौरान संदेही नोहर सिंह का लगातार पतासाजी की गई जो घटना दिनांक से गांव से फरार था, मुखबिर की सूचना पर संदेही नोहर सिंह पिता सुमेर सिंह उम्र 32- वर्ष निवासी मेदारी थाना बसंतपुर ने पकड़कर कड़ाई से पुछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया, जिसका विधिवत साक्ष्य अधिनियम के तहत आरोपी के निशानदेही पर चोरी के नगदी रकम 1.34,800/- रूपये गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी नोहर सिंह को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।