Crime News: अम्बिकापुर | गांधीनगर थाना क्षेत्र में अन्नप्राशन समारोह के दौरान चोरी की बड़ी वारदात सामने आई, जिसमें चोरों ने नगदी समेत कीमती आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
चोरी की वारदात कैसे ……
11 मार्च 2025 को पटेलपारा निवासी विश्वनंद जायसवाल ने गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 मार्च को उनके घर अन्नप्राशन कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में परिवार, रिश्तेदार और पड़ोसी शामिल हुए थे। जब सभी लोग पंडाल में भोजन कर रहे थे, तभी चोरों ने ऊपर के कमरे में रखी अलमारी से 15 सोने की छुछिया, कान का झूमका, चांदी के बर्तन, नगदी ₹38,000, मोबाइल और जेवरों के बिल सहित कुल ₹70,000 का सामान चोरी कर लिया।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आए आरोपी…..

जब परिवार ने घर के सीसीटीवी कैमरे चेक किए, तो दो अज्ञात युवक घर में घुसते और चोरी कर बैग में सामान ले जाते दिखे। पुलिस ने अपराध क्रमांक 174/25 धारा 331(4), 305 (ए), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।
गांधीनगर पुलिस ने ऐसे पकड़े आरोपी
जांच के दौरान संदेहियों की घेराबंदी कर पकड़ा गया और पूछताछ में उन्होंने चोरी की घटना स्वीकार कर ली। आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:
विवेक प्रजापति (20 वर्ष) – निवासी नवापारा लक्ष्मी कन्या हॉस्टल, गांधीनगर
अनुराग पटेल (20 वर्ष) – निवासी वसुंधरा बिहार गोधनपुर, गांधीनगर
इन दोनों ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया माल बरामद कर लिया, जिसमें चांदी की कटोरी, चांदी का चम्मच, सोने की बाली, चांदी की बिछिया, मोबाइल और बैग शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹30,000 आंकी गई है।