SURGUJA TIMES दुर्ग: CG Accident जिले के पाटन थाना क्षेत्र के फुंडा चौक के पास बाइक सवार तीन दोस्तों को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बता दें कि बुधवार सुबह अटल आवास बोरसी निवासी योगेश यादव 16 वर्ष, सुमित यादव 17 वर्ष और चैतन्य बाघ 16 वर्ष बाइक में सवार होकर घटारानी घुमने के लिए जा रहे थे। तीनों जैसे ही बाइक से फुंडा चौक के पास पहुंचे, तभी ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
दिन भर की ताज़ा खबरे इसे भी पड़े। ………
- पंचायत दुकानों पर शिकंजा: सकालो में दुकानों के निरीक्षण के बाद 15 दिन का अल्टीमेटम | पढ़े पूरी खबर
- Ambikapur : पीजी मेडिकल सीटो में 75 प्रतिशत ओपन मेरिट अधिसूचना छत्तीसगढ़ के मेडिकल छात्रों के साथ अन्याय..
- सुशासन सप्ताह के तहत “प्रशासन गांव की ओर” अभियान जनपद पंचायत अम्बिकापुर में विकासखंड स्तरीय शिविर आयोजित
- धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों को मिल रही है सुविधाकृषक रामाधीन सिंह ने की खरीदी व्यवस्था की सराहना
- Corruption in NH repair: Video: शहर के भीतर एनएच रिपेयरिंग में बड़ा भ्रष्टाचार, रात में बनी सडक़ सुबह उखड़ी, निगमकर्मी कचरा गाड़ी में उठा ले गए डामर
सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां रास्ते में ही योगेश यादव ने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने ट्रक चालक लोकेश कुमार 35 वर्ष को हिरासत में ले लिया है। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।














