SURGUJA TIMES दुर्ग: CG Accident जिले के पाटन थाना क्षेत्र के फुंडा चौक के पास बाइक सवार तीन दोस्तों को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बता दें कि बुधवार सुबह अटल आवास बोरसी निवासी योगेश यादव 16 वर्ष, सुमित यादव 17 वर्ष और चैतन्य बाघ 16 वर्ष बाइक में सवार होकर घटारानी घुमने के लिए जा रहे थे। तीनों जैसे ही बाइक से फुंडा चौक के पास पहुंचे, तभी ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
दिन भर की ताज़ा खबरे इसे भी पड़े। ………
- (no title)
- सरपंच की कुर्सी डोलते ही भाग खड़े हुए “जनसेवक” – ग्रामीणों के सवालों से बचने पंचायत से रफूचक्कर!
- Bus Accident : सूरजपुर: भटगांव क्षेत्र में पुलिया से गिरी बस, एसईसीएल कर्मचारियों की बस
- नकली यूरिया: भूसु समिति में यूरिया के नमूनों की गुणवत्ता जांच, विक्रय पर अस्थायी रोक
- News Today : बतौली विकासखंड में उर्वरक विक्रेताओं पर हुई कार्रवाई …पढ़े पूरी ख़बर
सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां रास्ते में ही योगेश यादव ने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने ट्रक चालक लोकेश कुमार 35 वर्ष को हिरासत में ले लिया है। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
