Thursday, October 16, 2025
25.9 C
Ambikāpur
Thursday, October 16, 2025

Elephant attack : बेटी के घर जा रही बुजुर्ग महिला को हाथी ने उठाकर पटका, हुई मौत,पड़े पूरी खबर

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

अंबिकापुर। Elephant attack प्रदेश में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं ग्राम कंचनपुर में बेटी के घर जाने के लिए निकली एक बुजुर्ग महिला को जंगली हाथी ने उठाकर पटक दिया। घटना में महिला की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहीं हाथी की मौजूदगी से कंचनपुर व आसपास के गांवों के ग्रामीणों में दहशत है।

बता दें कि राजपुर अंतर्गत ग्राम कुंदीकला निवासी लोलो टेकाम 60 वर्ष अपनी बेटी के घर ग्राम घंघरी जाने के लिए घर से निकली थी। तभी गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर के पास विचरण कर रहे हाथी ने लोलो टेकाम के पास पहुंच गई। ग्रामीणों ने शोर मचाकर उसे रोकने का प्रयास किया, परंतु वृद्धा ने इसे अनसुना कर दिया और आगे बढ़ती रही। नजदीक पंहुचते ही हाथी ने उसे सूंड से उठा लिया और पटक दिया। हाथी के जाने के बाद ग्रामीण वहां पहुंचे और उसे बेहोशी की हालत में लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचे।

चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से ग्रामीणों में दहशत है। शहर के नजदीक हाथी के आ जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। वन अमले ने ग्रामीणों के साथ हाथी को खदेड़ने की कोशिश में जुटा हुआ है। हाथी अभी कंचनपुर के पास जंगलों में मौजूद है। वन अमले ने ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की सलाह दी है।

- Advertisement -

कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहार

कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहाररिपोर्टर:...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article