बलरामपुर न्यूज समृद्ध मंडल सरगुजा टाईम्स
बलरामपुर मुख्यालय में आज जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जहा छतिसगढ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम भी पहुचे हुए थे ।तमाम शिक्षा विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे तो वही कई जगह से स्कूली बच्चे भी को पहुचे हुए थे जीसमे पिने के लिए पानी भी मिला बिएसलरी का लेकिन एक्सपायरी हो चुका था। आखिर किस तरह किया जा रहा है बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ । स्कूल की शुरुआत से ही शासन के निर्देशन पर पूरे जिले में जगह जगह स्वच्छता को लेकर जागरुक कीया जा रहा है।
स्कूल कैंपस एवं स्कूल के आसपास के होटलो में पानी एवं खाद्य पदार्थ की संबंधित विभाग द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा है।
साथ ही उक्त कमीयां पाए जाने पर कार्रवाई भी किया जा रहा है।
लेकिन आज बलरामपुर मुख्यालय में ही शासकीय कन्या हाईस्कुल मैदान में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा था जिसमें स्कूली बच्चे एवं अभिभावक भी पहुचे हुए थे । वही एक्सपायरी डेटा का विएसलरी का पानी बाटल 10 रुपये वा पानी पीलाया जा रहा था।
पानी पिने के लिए तो मिला लेकिन ओ भी एक्सपायरी ।
किसका है लापरवाही जो मिला एक्सपायरी डेट की पानी।