Kidnapping : अंबिकापुर। शहर के बौरीपारा इलाके की रहने वाली खुशी दुबे, जो कि शासकीय राजमोहनी देवी गर्ल्स कॉलेज में बी.कॉम सेकंड ईयर की छात्रा है, शनिवार को दिनदहाड़े कार सवार 4 लोगो द्वारा अपहरण करने की जानकारी पुलिस ने दी थी। वह कॉलेज में फेरवेल कार्यक्रम दौरान ब्रेक लेकर बाहर निकली थी। तभी अज्ञात युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
परिजनों ने तुरंत मणिपुर थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, 24 घंटे से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी छात्रा का कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है। उनकी हालत रो-रोकर बेहद खराब हो गई है।

जिन युवकों पर था शक, वे अपने घरों में मिले……
छात्रा के परिजनों ने जिन युवकों पर संदेह जताया था। जब पुलिस ने उनकी तलाश की, तो वे सभी अपने-अपने घरों में मौजूद मिले। इससे जांच और भी पुलिस के लिए मुश्किलें बढ़ गई है।
पुलिस की खोजबीन जारी…..
सरगुजा पुलिस की 4 से 5 टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर पतासाजी में जुट गई हैं। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और छात्रा की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) भी खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।
छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट……
इस पूरे मामले यह बात सामने निकल कर आई है कि परिजनों ने छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट 17 फरवरी 25 को कोतवाली थाने में दर्ज कराया गया था। जिसके बाद छात्रा को उसी दिन पुलिस ने बरामद कर लिया था। लेकिन अब कॉलेज में फेरवेल कार्यक्रम कब बाद अपरहण होने की जानकारी देना, यह पूरी वारदात पुलिस के लिए एक पहेली की तरह बनकर रह गई हैं।