Surguja Times दीपका बस स्टैंड में अचानक खलबली मच गई जब एक खड़ी वाहन में अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। यहां पर निजी कंपनी का वाहन कैंपर खड़ा था। अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण कैंपर वाहन में आग लग गई। दमकल के पहुंचने से पहले कैंपर को जलने के कारण काफी नुकसान पहुंचा। उसके बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पा लिया है। घटना लगभग सुबह 10 बजे की है।

बस स्टैंड भीड़भाड़ वाला इलाका हैं। यहां कई वाहन कतार से खड़े रहते है, कैंपर वाहन में ही आग लगने से अन्य वाहनों तक फैलने का खतरा था, बहरहाल बड़ी घटना टल गई है।