Damoh News: दमोह के पथरिया थाना की जेरठ चौकी अंतर्गत आने वाले एक गांव से 12 वर्ष पहले लापता हुई युवती बदहाल हालत में अचानक अपने गांव पहुंची और उसने अपनी दास्ता सुनाते हुए कहा कि उसे उसकी सहेली के पिता ने दो बार अलग-अलग जगह ले जाकर बेचा।
Damoh News: दमोह/पथरिया,। पथरिया थाना क्षेत्र के जेरठ चौकी अंतर्गत आने वाले गांव में 12 वर्ष पहले लापता हुई युवती बदहाल हालत में अचानक अपने घर पहुंच गई, जिसे देख स्वजन हैरान रह गए। युवती जब लापता हुई थी तब वह नाबालिग थी। युवती ने अपने लापता होने की दास्तां दुख भरी आंखों से सुनाई और बताया कि उसे कैसे दो बार उसकी ही सहेली के पिता ने अलग-अलग जगह ले जाकर बेचा।
गांव का ही व्यक्ति ले गया था उठाकर
युवती के स्वजनों के अनुसार गांव का ही एक व्यक्ति बेटी को 12 वर्ष पहले घर से ले गया था जिसकी शिकायत जेरठ चौकी और पथरिया थाना में दर्ज कराई थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला और 12 वर्ष बाद बेटी बदहाल हालत में घर पहुंची। युवती के अनुसार गांव की ही उसकी सहेली के पिता ने ले जाकर बाहर उसे दो अलग-अलग जगहों पर बेचा। पहले एक जगह बेचा फिर दूसरी जगह पर बेच दिया।

फिर वहां से छतरपुर जिले के पृथ्वीपुर गांव का युवक उसे दिल्ली ले गया। जहां पर उसके दो बच्चे हुए। युवक उसके साथ मारपीट करता था, लेकिन जब युवती को मौका मिला तो वह दिल्ली से भाग कर अपने घर आ गई।
दिल्ली में युवक देता था यातनाएं
युवती ने बताया कि वह बिना टिकट ही ट्रेन में चढ़ गई और पथरिया उतरकर ऑटो वाले से पिता का नाम बताया और गांव का नाम तो उसने गांव तक छोड़ दिया। युवती ने बताया कि वह जिस युवक के साथ रहती है वह प्रतिदिन उसके साथ मारपीट करता था प्रताड़ित करता था मुंह में कपड़े डालकर मारता था जिसके निशान युवती के शरीर पर दिखे। युवती की हालत काफी खराब थी क्योंकि उसने 6 दिनों से कुछ नहीं खाया।
बुधवार शाम को लौटी घर
पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 12 वर्ष पहले वर्षा के मौसम में उसकी बेटी अचानक से लापता हो गई थी। जिसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। उसके बाद जेरठ चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस भी उनकी लड़की को नहीं खोज सकी। बुधवार शाम करीब चार बजे मेरी बेटी अचानक से घर आ गई जिसकी हालत काफी खराब है। वहीं इस मामले में पथरिया थाना प्रभारी रजनी शुक्ला पहले रिकार्ड जांचने और युवती और उसके पिता के बयान के आधार पर ही कुछ कहने पर जानकारी देने कहा है।
