Wednesday, April 16, 2025

ताजा खबर

Heading Title

Ambikapur News :  सरगुजा टाइम्स /अम्बिकापुर | यह मामला छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में जिला जनसंपर्क अधिकारी अजीत एक्का की कथित मनमानी को लेकर उठाया गया है, जहां डिजिटल मीडिया से जुड़े संपादकों और संचालकों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने PRO लेटर लेने से इनकार कर दिया।

•डिजिटल मीडिया के संपादकों/संचालकों का कहना है कि वे सरकारी योजनाओं की सही जानकारी आम जनता तक पहुँचाने के लिए काम कर रहे हैं।

•जिला जनसंपर्क अधिकारी अजीत एक्का ने कथित रूप से उनके लिखित निवेदन को अस्वीकार कर दिया, जबकि अन्य जिलों में ऐसी स्थिति नहीं है।

•मीडिया सम्मान परिवार ने “जीरो विरोध अभियान” के तहत अजीत एक्का को डिजिटल माध्यम से प्रतिदिन गुलाब का फूल भेजने का निर्णय लिया है, जब तक वे सम्मानजनक वार्ता और अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही तरीके से नहीं करते।

 बड़ी तस्वीर :

•सरकारी जनसंपर्क विभाग का मुख्य कार्य सूचना का प्रसार करना होता है, और डिजिटल मीडिया इसकी अहम कड़ी बन चुकी है।

•यदि अधिकारियों द्वारा भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है, तो यह प्रेस स्वतंत्रता और सूचना के समान अधिकारों पर सवाल खड़ा करता है।

•वहीं, प्रशासनिक स्तर पर यह भी जरूरी है कि मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स को समान अवसर दिए जाएँ।

0 comments
0 FacebookTwitterWhatsappTelegramEmail

Ambikapur news: अम्बिकापुर 04 जनवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के विभिन्न वार्डों में लगातार ईवीएम प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को वार्ड क्रमांक 19 से 24 तक के मतदाताओं को ईवीएम से मतदान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रदर्शनी के दौरान मतदाताओं को बताया गया कि इस बार पहले महापौर पद के लिए सफेद लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के खुले बटन को दबाकर मतदान करें, पुष्टि के लिए बीप की छोटी आवाज आएगी। फिर पार्षद पद के लिए गुलाबी लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के खुले बटन को दबाकर मतदान करें, पुष्टि के लिए बीप की लंबी आवाज आएगी, आपका मतदान सम्पन्न हुआ। इस दौरान मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग कर शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया गया।

आगामी तिथियों में इन वार्डों में लगेगी ईवीएम प्रदर्शनी-

05 फरवरी को वार्ड क्रमांक 25 से 30, दिनांक 06 फरवरी को वार्ड क्रमांक 31 से 36, दिनांक 07 फरवरी को वार्ड क्रमांक 37 से 42 तथा दिनांक 08 फरवरी को वार्ड क्रमांक 43 से 48 में ईवीएम प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

0 comments
0 FacebookTwitterWhatsappTelegramEmail

अम्बिकापुर 31 जनवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री विनय अग्रवाल के नेतृत्व में स्वीप प्लान सरगुजा के तहत नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के विभिन्न वार्डों में ईवीएम प्रदर्शनी के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 01 से 06 तक एवं अनुविभागीय कार्यालय (राजस्व) अम्बिकापुर में ईवीएम प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया गया। प्रदर्शनी के दौरान मतदाताओं को बताया गया कि इस बार पहले महापौर पद के लिए सफेद लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के खुले बटन को दबाकर मतदान करें, पुष्टि के लिए बीप की छोटी आवाज आएगी। फिर पार्षद पद के लिए गुलाबी लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के खुले बटन को दबाकर मतदान करें, पुष्टि के लिए बीप की लंबी आवाज आएगी, आपका मतदान सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही अन्य आवश्यक जानकारी भी लोगों को देकर मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी  श्री विनय अग्रवाल ने जानकारी देते हुये कहा कि ईवीएम मशीनों के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है, क्योंकि इस बार एक ही मशीन में महापौर और पार्षद के लिए मतदाता को दो बार वोट देना होगा। उन्होंने मतदाताओं को ईवीएम मशीन के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी प्रदाय कर मतदाताओं को जागरूक करने के सम्बंध में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया है। साथ ही उन्होंने नगरीय निकाय से संबंधित सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि निर्वाचन तिथि 11 फरवरी को अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें, उन्हांने बताया कि नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के साथ-साथ नगर पंचायत सीतापुर एवं लखनपुर में भी चुनावी साक्षरता के तहत मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है।

तिथिवार इन वार्डों में लगेगी ईवीएम प्रदर्शनी-

 जिला परियोजना अधिकारी एवं मतदाता जागरुकता अभियान स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीप प्लान के तहत् नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से निर्धारित तिथियों पर विभिन्न स्थलों पर ईवीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। 01 फरवरी को वार्ड क्रमांक 07 से 12 एवं तहसील कार्यालय अम्बिकापुर, दिनांक 03 फरवरी को वार्ड क्रमांक 13 से18, दिनांक 04 फरवरी को वार्ड क्रमांक 19 से 24, दिनांक 05 फरवरी को वार्ड क्रमांक 25 से 30, दिनांक 06 फरवरी को वार्ड क्रमांक 31 से 36, दिनांक 07 फरवरी को वार्ड क्रमांक 37 से 42 तथा दिनांक 08 फरवरी को वार्ड क्रमांक 43 से 48 में ईवीएम प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस हेतु विभिन्न मास्टर ट्रेनर्स एवं अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

0 comments
0 FacebookTwitterWhatsappTelegramEmail

अम्बिकापुर 31 जनवरी 2025/ उमंग महिला एवं बाल उत्थान सोसायटी अम्बिकापुर तथा होली क्रॉस वुमेन्स कॉलेज स्वीप इकाई अम्बिकापुर  के संयुक्त तत्वाधान् से होली क्रॉस वुमेन्स कॉलेज में दो दिवसीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में “लोकतंत्र को मजबूत बनाने में युवा मतदाताओं की भूमिका “व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में  “मतदान हमारा अधिकार एवं कर्तव्य’  विषय निर्धारित किया गया था।

स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पल्लवी एवं निबंधन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिमरन ने प्राप्त किया। छात्राओं को शत् -प्रतिशत मतदान करने एवं जनसमुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता विषय पर संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया।  उमंग महिला एवं उत्थान सोसायटी की अध्यक्ष हिना खान ने छात्राओं को  सम्बोधित करते हुए कहा  कि किसी प्रलोभन एवं भयवश हमें मतदान नहीं करना चाहिए।

मतदान अपने स्वयं के विवेक से दें ।शियती सोशल वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष सुश्री सुनिधि शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने एवं राष्ट्र को विकसित करने में अपनी  सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु मतदान एक सशक्त माध्यम है। होली क्रॉस वुमेन्स कॉलेज  की  अम्बिकापुर की वरिष्ठ प्राध्यापिका श्रीमती तृप्ति पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे देश में युवाओं की संख्या अधिक है। अतः राष्ट्र  निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।इसलिए अपना वोट सोच समझ कर दें ।

शिक्षा के स्तर में वृद्धि होने के बावजूद भी  मतदान का कम होना, विचारणीय है। इस जागरूकता कार्यक्रम की सार्थकता तब सिद्ध होगी जब आप सभी स्वयं मतदान करेंगी तथा अपने आस -पास के लोगों को शत् -प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक करेंगी। उमंग महिला एवं बाल उत्थान सोसायटी अम्बिकापुर के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु शैक्षणिक संस्थानों, ग्राम सभाओं एवं सामुदायिक संगठनों के साथ निरंतर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की सदस्य रीना ठाकुर एवं शगुफ्ता परवीन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

0 comments
0 FacebookTwitterWhatsappTelegramEmail

Jashpur News: जशपुर-चिट फंड कंपनी के माध्यम से रुपए दोगुना करने का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।जशपुर, अंबिकापुर सहित आस पास के जिलों व अन्य राज्यों में भी ठगी कर चुका है.आरोपी 2023 से था फरार गिरफ्तार आरोपी दो अलग अलग चिट फंड कंपनी का है डायरेक्टर, आरोपी के विरुद्ध थाना कांसाबेल में 420,120(बी) भा. द. वि. तथा छ. ग निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि साई नाथ सिंह पिता चेरंगु सिंह निवासी लपई थाना कांसाबेल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2013 जुलाई माह में साई दीप फ्यूचर स्टेट डेवलपर इंडिया लिमिटेड कॉरपोरेट कंपनी के संचालक एवं उसके सहयोगी एजेंट के माध्यम से रकम दोगुना करने का लालच देकर विभिन्न लोगो से लाखो रुपए की धोखाधड़ी कर भाग गए हैं, रिपोर्ट पर थाना कांसाबेल में साई दीप फ्यूचर स्टेट डेवलपर इंडिया लिमिटेड कॉरपोरेट कंपनी के विरुद्ध 420,120(बी) भा द वि तथा छ ग निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के तहत के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, विवेचना दौरान

पुलिस द्वारा उक्त आरोपी कंपनी के डायरेक्टर के संबंध में मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर के बेवसाईड से जानकारी ली गई, प्राप्त जानकारी में सांई दीप फ्यूचर स्टेट डवलेपर लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में दिलीप कुमार साहू, नरेश कुमार साहू, कालू सिंह वर्मा का नाम होना पाया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह को इस संबंध में जानकारी देकर उनके दिशा निर्देश में पुलिस द्वारा आस पास जिलों के थानों में सांई दीप फ्यूचर स्टेट डवलेपर लिमिटेड विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही थी, इस दौरान पुलिस को पता चला कि थाना सिटी कोतवाली अम्बिकापुर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 350/2019 धाराः 420. 34 भादवि एवं छ.ग. निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के मामले में आरोपी सांई दीप प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के गिरफ्तार डायरेक्टर में दिलीप कुमार साहू का भी नाम शामिल है जिस संबंध में दस्तावेज एकत्र कर गिरफ्तारी पत्रक में उल्लेखित पते पर तत्काल टीम भेजकर पता साजी की गई जहां आरोपी दिलीप साहू के पिता नरोत्तम साहू निवास करते है जिनसे यह ज्ञात हुआ, कि दिलीप साहू करीबन 12 वर्षों से रायपुर में कहीं निवासरत है तथा उसका एक पुराना नंबर आरोपी के पिता से प्राप्त हुआ।

जिसके आधार पर साइबर सेल व टेक्नीकल टीम की मदद से जशपुर पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई, आरोपी को दिनांक 21/01/2025 को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध कबूल करते हुए बताया गया कि वह अपने चचेरे भाई भूपेन्द्र साहू की मदद से सन 2013 में साई दिप फ्यूचर एस्टेट डेवलोपर इंडिया लिमिटेड नाम से कॉर्पोरेट कंपनी को रजिस्टर कराया था था ,जिसमें इसके अलावा नरेश कुमार साहू एवं कालू सिंह वर्मा भी डायरेक्टर थे, जिसके बाद दूसरी कंपनी सांई दीप प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड रजिस्टर की गई जिसमें उसके भाई भूपेन्द्र साहू के साथ- साथ बाकी के लोग भी डायरेक्टर एवं मैनेजमेंट की टीम में शामिल थे ।

इनके ‌द्वारा कंपनी बनाकर आम लोगों को पांच साल में पैसा दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों रूपये की ठगी किया गया है, जिस संबंध में पूर्व में अम्बिकापुर कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई थी सन 2020 में आरोपी दिलीप कुमार साहू पिता नरोत्तम साहू, अम्बिकापुर के मामले में जेल गया था जहां से सन 2021 में जमानत पर बाहर आया है।

तब से आरोपी स्वास्थ्य सहायक के रूप में एक निजी हॉस्पिटल में कार्यरत होना बताता है, ठगी किये गये पैसो और उससे अर्जित संपत्ति के संबंध में थाना कांसाबेल पुलिस द्वारा जांच कार्यवाही की जा रही है तथा प्रकरण से संबंधित अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही इस पर सफलता मिलने की उम्मीद है ।प्रकरण के आरोपी दिलीप कुमार साहू पिता नरोत्तम साहू उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम फरहदा शिवाजी चौक माना खरोरा जिला रायपुर हा०मु० ब्लाक नंबर 13 हाउस नंबर 10 बीएस यूपी कॉलोनी मरिनड्राईव के पास तेलीबांधा रविनगर रायपुर को दिनांक 21/01/2025 को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि चिटफंड कंपनी के आरोप डायरेक्टर को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, अन्य फरार आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिली है, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

संपूर्ण कार्यवाही तथा आरोपी की गिरफ्तारी में उप पुलिस अधीक्षक सुरक्षा विजय सिंह राजपूत, उप पुलिस अधीक्षक मंजूलता बाज, निरीक्षक गौरव पाण्डेय, उप निरीक्षक नसरुद्दीन अंसारी, आरक्षक सुदीप एक्का व सैनिक जोगेन्द्र यादव की महत्व पूर्ण भूमिका रही है।उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि चिटफंड कंपनी के आरोपी डायरेक्टर को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, अन्य फरार आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिली है, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

0 comments
0 FacebookTwitterWhatsappTelegramEmail

Breking News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य चुनाव आयोग द्वारा 18 जनवरी को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद से चुनाव प्रक्रिया की तैयारियां तेज हो गई थीं। अब चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

नगरीय निकाय चुनाव का कार्यक्रम

इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से होंगे। प्रदेश में कुल 10 नगर निगम, 49 नगरपालिका परिषदें, और 114 नगर पंचायतों में आम चुनाव कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त दुर्ग और सुकमा जिलों के 5 वार्डों में उपचुनाव भी होगा।

चुनाव का शेड्यूल:

22 जनवरी: नामांकन प्रक्रिया शुरू।
31 जनवरी: नाम वापसी की अंतिम तिथि।
11 फरवरी: मतदान।
15 फरवरी: मतगणना और परिणाम की घोषणा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का कार्यक्रम

पंचायत चुनाव इस बार बैलेट पेपर के माध्यम से तीन चरणों में होंगे। राज्य चुनाव आयोग ने इसके लिए तारीखें तय कर दी हैं। पंचायत चुनाव का शेड्यूल इस प्रकार है:

27 जनवरी: नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत।
17, 20 और 23 फरवरी: मतदान।
18, 21 और 24 फरवरी: मतगणना और परिणाम की घोषणा।
चुनाव से जुड़ी मुख्य बातें
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के अलग तरीके:
नगरीय निकाय चुनाव EVM से होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से।
आदर्श आचार संहिता लागू:
चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

चुनाव आयोग की तैयारियां:
चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी को किया और सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित किए हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां:
चुनाव नामांकन प्रारंभ मतदान मतगणना
नगरीय निकाय 22 जनवरी 11 फरवरी 15 फरवरी
पंचायत (पहला चरण) 27 जनवरी 17 फरवरी 18 फरवरी
पंचायत (दूसरा चरण) 27 जनवरी 20 फरवरी 21 फरवरी
पंचायत (तीसरा चरण) 27 जनवरी 23 फरवरी 24 फरवरी
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के महत्व

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव राज्य में स्थानीय प्रशासन को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। ये चुनाव न केवल लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा हैं, बल्कि स्थानीय मुद्दों के समाधान में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

छत्तीसगढ़ में ये चुनाव प्रदेश के विकास और नागरिकों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए एक अहम कदम हैं। मतदाताओं से अपील है कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

0 comments
0 FacebookTwitterWhatsappTelegramEmail

Editors' Picks

Weather Forecast

Weather widget You need to fill API key to Customize > General > Extra Options > Weather API Key to get this widget work.

Get the best of Surguja Times News delivered to your inbox

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

EntertainmentView All

BusinessView All

LifestyleView All

SportsView All

SURGUJA TIMES

Surguja Times is a reputable news website that covers key news from the Surguja region of Chhattisgarh and nearby areas. The website provides information on local, national, and international news, along with updates on politics, education, health, business, sports, and cultural events.

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved SURGUJA TIMES | Designed by_YourPixel

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More