Sunday, July 13, 2025
30.9 C
Ambikāpur
Sunday, July 13, 2025

Rail Network : सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपा ज्ञापन, अंबिकापुर रेल नेटवर्क विस्तार की मांग : Demanding Expansion of Ambikapur Rail Network

Must read

SURESH GAIN
SURESH GAINhttp://www.surgujatimes.in/
"Designation'' .Chief Editor & .District reporter .From-Ambikapur Surguja C.G.497001 .Whatsapp & Call Mo.070002-54103
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 अंबिकापुर: – सरगुजा संभाग को वृहत्तर रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की मांग को लेकर सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र सौंपा है। इस पत्र के माध्यम से सांसद महराज ने अंबिकापुर क्षेत्र की कई लंबित रेल संबंधी मांगों को शीघ्र स्वीकृत करने आग्रह किया है।

पत्र के माध्यम से प्रमुख मांग

सांसद चिंतामणि महराज ने नागरिकों के हितों को ध्यान रखते हुए पत्र के माध्यम से प्रमुख मांग की है कि ट्रेन संख्या 22407 (अंबिकापुर-दिल्ली) और 22408 (दिल्ली-अंबिकापुर) का संचालन सप्ताह में दो बार किए जाए, साथ ही इस ट्रेन का रूट मैहर, सतना, चित्रकूट, बांदा, कानपुर होते हुए दिल्ली तक करने की मांग की है। इसके अलावा, इस ट्रेन में पैंट्री कार जोड़ने, स्लीपर कोच की संख्या बढ़ाने और जनरल कोच प्रारंभ करने का भी अनुरोध किया गया है।

रेलवे विस्तार की माँग

इसके अलावा, ट्रेन संख्या 11201 और 11202 (शहडोल-नागपुर) का परिचालन अंबिकापुर से करने की मांग उठाई गई है। साथ ही, सूरजपुर और विश्रामपुर रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने और उन्हें शेड से कवर करने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया है।

अंबिकापुर को राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ने की महत्ता पर जोर

सांसद चिंतामणि ने अंबिकापुर को राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ने की महत्ता पर जोर देते हुए अंबिकापुर-रेणुकूट और अंबिकापुर-बड़वाडीह रेल लाइन को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने इस परियोजना के लाभों को गिनाते हुए बताया गया कि इस क्षेत्र को बनारस और दिल्ली से सीधा जोड़ा जा सकेगा, जिससे व्यापार, पर्यटन और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

धार्मिक स्थलों तक सीधी पहुंच उपलब्ध Demanding Expansion of Ambikapur Rail Network

रेल नेटवर्क विस्तार से अयोध्या, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और जगन्नाथ पुरी जैसे धार्मिक स्थलों तक सीधी पहुंच उपलब्ध होगी, जिससे पर्यटन को भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा, सरगुजा और सिंगरौली के कोयला उत्पादक क्षेत्रों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी, जिससे कोयला परिवहन में भी तेजी आएगी और यह परियोजना आर्थिक दृष्टि से अत्यधिक लाभकारी साबित होगी।

सांसद चिंतामणि महराज ने स्थानीय जनता की लंबे समय से चली आ रही इस मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस पर जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article