Wednesday, April 16, 2025

ताजा खबर

Heading Title

Jashpur News : मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए जशपुर पुलिस ने एक आरोपी अंकित ताम्रकार पिता राजकिशोर ताम्रकार उम्र 27 वर्ष निवासी सन्ना रोड जशपुर को किया गिरफ्तार मामले में फरार दूसरे आरोपी की पुलिस कर रही तलाश।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.01.25 को फिलिप तिर्की पिता स्व जोश तिर्की उम्र 62 वर्ष निवासी कांसाबेल जो डिप्टी कमांडेंट के पद से रिटायर्ड हुए हैं, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के समक्ष पेश होकर शिकायत आवेदन दिया की उसके साथ जमीन खरीदी के नाम से 33 लाख 95 हजार रूपए की ठगी की है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर को बुला कर तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए।

जिस पर फिलिप तिर्की द्वारा दिनांक 18.01.25 को ही सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वर्ष 2023 में फौज से रिटायर्ड हुआ है, वह जशपुर में जमीन खरीदना चाहता था, इस बाबत वह अपने सहकर्मी रहे जखरियुस लकड़ा से संपर्क किया, जिसके मार्फत जमीन ब्रोकर राजू गुप्ता व अंकित ताम्रकार दोनो निवासी जशपुर से मिला, तब राजू गुप्ता व अंकित ताम्रकार दोनो ने पहले मुझे भट्ठी रोड में जमीन दिखाए, प्रार्थी को जमीन पसंद नहीं आने पर राजू गुप्ता द्वारा प्रार्थी को गिरांग मोड़ गेट के पास हाइवे से लगा जमीन को दिखाया गया,प्रार्थी को जमीन पसंद आने पर वहीं 2 लाख रुपए प्रति डिसमिल के हिसाब से 30 डिसमिल का 60 लाख रु में सौदा तय हुआ ।

दिनांक 09.01.25 को अंकित ताम्रकार ने एक फर्जी इकरारनामा नोटरी 33 लाख 95 हजार का लेख कर जमीन रजिस्ट्री का फर्जी कागजात तैयार कर प्रार्थी को जमीन रजिस्ट्री हेतु जशपुर बुलाया, प्रार्थी द्वारा दो चेक के माध्यम से अंकित ताम्रकार व राजू गुप्ता को जमीन की लगभग आधी रकम 33 लाख 95 हजार रुपए रजिस्ट्री के पूर्व दिए थे। प्रार्थी जब जमीन रजिस्ट्री हेतु जशपुर आया तो अंकित ताम्रकार व राजू गुप्ता द्वारा प्रार्थी को बोला गया कि 30 डिसमिल की जगह 50 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री करना है, जिस पर प्रार्थी बोला कि मेरे पास उतने रुपए नहीं हैं मैं जमीन नहीं लूंगा।

प्रार्थी को शंका होने पर आरोपियों द्वारा दिए गए खसरा नंबर 14/1 के भूस्वामी दिलफीनूस टोप्पो से उसके घर जाकर भूमि के संबंध में पता किए तो उसने बताया कि जिस जमीन को आरोपियों ने दिखाया था, वह उसकी जमीन नहीं है, उसकी उक्त खसरा नंबर की जमीन कहीं और जगह पर है, जिसे उसके द्वारा न बेचा गया है और न ही बेचने हेतु किसी से बात हुई है। जिस पर प्रार्थी द्वारा अंकित ताम्रकार व राजू गुप्ता से रुपए वापस मांगने पर उनके द्वारा रुपए वापस नहीं किया जा रहा है। इस प्रकार दोनो ने मिलकर दूसरे की खाली जमीन दिखाकर मुझसे 33 लाख 95 हजार रूपए की ठगी किए हैं।

रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपियों के विरुद्ध 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी अंकित ताम्रकार को तत्काल हिरासत में लिया गया, दूसरा आरोपी राजू गुप्ता फरार है, जिसकी पुलिस पता साजी कर रही है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपी अंकित ताम्रकार से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करने व अपराध सबूत पाए जाने पर दिनांक 19.01.25 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर में सक्रिय भू- माफियाओं को सख्त चेतावनी है कि वे अपने हरकतों से बाज आवें , उनके खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही है, आगे भी वैधानिक कार्रवाई की जावेगी।

0 comments
0 FacebookTwitterWhatsappTelegramEmail

अम्बिकापुर 18 जनवरी 2025/ कलेक्टर सरगुजा के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री एल के गायकवाड के विशेष मार्गदर्शन में आबकारी टीम द्वारा गत दिवस अवैध विदेशी मदिरा के भंडारण के विरुद्ध कार्यवाही की गई।जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि सहायक जिला आबकारी अधिकारी शिला बड़ा, आबकारी उप निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता वृत्त – अंबिकापुर, उप निरीक्षक सौरभ साहू वृत सीतापुर, उपनिरीक्षक आकाश साहू के सामूहिक टीम द्वारा अवैध विदेशी मदिरा उत्तर प्रदेश लेबल लगी हुई के परिवहन और भंडारण के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमें मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी सुधीर पाण्डेय उम्र 40 वर्ष आत्मज दीन दयाल पाण्डेय मोबाइल से संपर्क कर ग्राहकों से मदिरा का ऑर्डर लेकर घर पहुंच सेवा दे रहा था। सूचना की पुष्टि होने पर रिंग रोड गंगापुर से आरोपी से संपर्क कर ग्राहक बनकर मदिरा का ऑर्डर दिया गया। तत्पश्चात आरोपी द्वारा हीरो मोटर

साइकिल कमांक C.G.29A.F.3166 से एक बोतल मदिरा बरामद किया गया व आरोपी से पूछताछ कर उसके साथ चलकर उसके बताये अनुसार किराए के मकान की तलाशी लेने पर 6 बोटल आर. एम वैरल स्लेमर, 1 बोटल 100 पाइपर, 6 बोटल ओल्ड मंक रम एवं 11 नग रम के पाव कुल मात्रा 16.230 लीटर फॉर सेल उत्तरप्रदेश का जब्त कर बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) व 36 के तहत गैर जमानती अपराध होने से प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।उक्त कार्यवाही में मुख्य आरक्षक द्वारिका गुप्ता, गंभीर साय, जन्मेजय दुबे, मथुरा पटेल , रमेशचंद गुप्ता, अयोध्या प्रसाद, पुना लाल जायसवाल, एजाज खान, चंद्रिका पटेल एवं प्रेम शंकर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

0 comments
0 FacebookTwitterWhatsappTelegramEmail

रायगढ़। ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा और उसके आश्रित ग्राम सराईपाली में शासकीय भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। कुल 99 एकड़ शासकीय भूमि पर सरपंच, सचिव और अन्य प्रभावशाली लोगों द्वारा अतिक्रमण के गंभीर आरोप हैं। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

अवैध कब्जा: तालाब से लेकर गौचर भूमि तक पर अतिक्रमण
शिकायतकर्ता रघुनाथ चौहान ने भू राजस्व संहिता की धारा 248 के तहत आवेदन देकर आरोप लगाया कि शासकीय भूमि, जो तालाब, गौचर और सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित थी, पर सरपंच हीरधर साहू और अन्य ने अवैध कब्जा कर रखा है। खसरा नंबर 200/1, 213/1, 275/1 सहित 99 एकड़ भूमि पर मकान, होटल और खेती के लिए कब्जा कर लिया गया है।

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
नायब तहसीलदार ने 13 जनवरी 2025 को प्रकरण दर्ज कर सभी आरोपियों के खिलाफ काम रोको आदेश जारी किया। हल्का पटवारी और राजस्व निरीक्षक को तत्काल स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

शिकायत में गंभीर आरोप
सरपंच हीरधर साहू ने तालाब को पाटकर मकान और होटल बना लिए।
पंच नलिनी पाव, नर्मदा पटेल और कमल प्रसाद प्रधान ने सरकारी भूमि पर निजी निर्माण कर लिया।

गौचर भूमि पर खेती कर क्षेत्र की पशुचर भूमि समाप्त कर दी गई।. ……

ग्रामीणों में जगी उम्मीद :
प्रशासनिक कार्रवाई ने ग्रामीणों को राहत की उम्मीद दी है। इस कदम से शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर सार्वजनिक उपयोग के लिए सुरक्षित किया जा सकता है। वहीं, इस मामले ने क्षेत्र में हलचल पैदा कर दी है।

राजस्व विभाग की जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन अब आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। ग्रामीणों को उम्मीद है कि उनकी भूमि पर फिर से सरकारी स्वामित्व स्थापित होगा।

0 comments
0 FacebookTwitterWhatsappTelegramEmail

अम्बिकापुर 17 जनवरी 2025/ अम्बिकापुर के गांधी नगर में रहने वाले दिनेश कंसारी सायकल में घूम-घूम कर बर्तन बेचते हैं। दिनभर गली-मोहल्लों में घूमने के बाद जो आय होती है, यही उनके आजीविका का साधन है। दिनेश कंसारी बताते हैं कि उनके एक पुत्र एवं एक पुत्री  है, पुत्र कक्षा आठवीं और पुत्री कक्षा चौथी में पढ़ती हैं। उन्होंने बताया कि पुत्र लक्की को बचपन से ही चलने-फिरने में समस्या होती थी। हमने अम्बिकापुर के लगभग हर अस्पताल में गए,यहां तक कि सगे-सम्बन्धियों के कहने पर लक्की को रांची भी लेकर गए। तब पता चला कि यह समस्या आजीवन रहेगी, इसका इलाज सम्भव नहीं है। ये सुनते ही मानों हमारे पैरों तले जमीन खसक गई। अपने छोटे से बच्चे को इस स्थिति में देखकर हृदय कांप उठता था। परन्तु धीरे-धीरे हमने इसे स्वीकार किया और जीवन में आगे बढ़े।

उस समय हमने निश्चय किया कि लक्की को पढा लिखाकर हमें इस काबिल बनाना है कि उसकी ये दिव्यांगता भार ना रहे, उसे किसी पर निर्भर ना रहना पड़े। हमने लक्की का दाखिला स्कूल में करवाया। शुरुआत में मैं स्वयं लक्की को स्कूल छोड़ने जाता था। जब हमें शासन की दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण योजना के बारे में जानकारी मिली, तो मैंने बैटरी चलित ट्राइसिकल के लिए आवेदन दिया। लक्की को अक्टूबर 2024 में ट्राइसिकल मिली। उन्होंने बताया कि अब लक्की स्वयं अपने दैनिक कार्य, स्कूल आना-जाना स्वयं कर लेता है।

लक्की अपनी ट्राइसिकल चलाते हुए बताते हैं कि मेरी ट्राइसिकल अच्छी चलती है, मैं इसी में बिना किसी की मदद से स्कूल जाता हूं। पढ़ना मुझे अच्छा लगता है, मैं पढ़-लिखकर भविष्य में कुछ अच्छा करना चाहता हूं और अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहता हूं। पिता दिनेश ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि शासन ने ट्राइसिकल के रूप में पुत्र को सहारा दिया। इसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

0 comments
0 FacebookTwitterWhatsappTelegramEmail

Jashpur news : मुखबीर की सूचना पर थाना पत्थलगांव पुलिस ने अवैध रूप से बिक्री हेतु रखे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को रेड कार्यवाही कर किया जप्त*
मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम तमता का
ग्राम तमता निवासी हेमंत यादव अपनी डेली नीड्स की दुकान के बगल में बिक्री की नियत से रखा था अंग्रेजी शराब

आरोपी के कब्जे से कुल 13.320 लीटर कीमत 10,100 रु का अंग्रेजी शराब को पुलिस ने किया जप्त
आरोपी हेमंत यादव पिता स्व दिलेश्वर यादव उम्र 42 वर्ष निवासी तमता थाना पत्थलगांव के विरुद्ध  थाना पत्थलगांव में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध,  आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.01.25 को ग्राम तमता मेला प्रबंधन ड्यूटी दौरान पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम तमता निवासी हेमंत यादव अपने डेली नीड्स दुकान के बगल में बिक्री करने के उद्देश्य से अंग्रेजी शराब को अवैध रूप से छुपाकर रखा है,  मुखबीर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश व एस डी ओ पी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश जयसवाल के मार्ग दर्शन में पत्थलगांव पुलिस द्वारा मुखबीर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया , जहां आरोपी हेमंत यादव के कब्जे से 06 नग हावर्डस कंपनी का बीयर, गोल्डन गोवा विहिस्की 8नग, रॉयल स्टेज विहिस्की 9 नग, मैकडोनल्ड no 1 विहिस्की  18 नग कुल 13 लीटर 320 मिली लीटर का जिसकी कीमत लगभग 10,100 रू है को बरामद कर जप्त किया गया।

         आरोपी हेमंत यादव पिता स्व दिलेश्वर यादव, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम तमता थाना पत्थलगांव के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

        उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत पांडे, प्रधान आरक्षक सुभाष नायक, आरक्षक अजय खेस की सराहनीय भूमिका रही है।

0 comments
0 FacebookTwitterWhatsappTelegramEmail

रायगढ। CG BREAKING : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां शहर के सिटी कोतवाली के करीब पुरानी हटरी बाजार में दो लोगों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। दोनों मृतक भाई और बहन बताये जा रहे हैं। मृतक का नाम सीताराम जयसवाल और उसकी बहन का नाम अन्नपूर्णा जयसवाल है। प्रथम दृष्टिया में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस, डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है। डबल मर्डर की खबर से आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है।

0 comments
0 FacebookTwitterWhatsappTelegramEmail

Editors' Picks

Weather Forecast

Weather widget You need to fill API key to Customize > General > Extra Options > Weather API Key to get this widget work.

Get the best of Surguja Times News delivered to your inbox

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

EntertainmentView All

BusinessView All

LifestyleView All

SportsView All

SURGUJA TIMES

Surguja Times is a reputable news website that covers key news from the Surguja region of Chhattisgarh and nearby areas. The website provides information on local, national, and international news, along with updates on politics, education, health, business, sports, and cultural events.

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved SURGUJA TIMES | Designed by_YourPixel

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More