Sunday, September 14, 2025
28 C
Ambikāpur
Sunday, September 14, 2025

Raipur News: नौकर की लग्जरी लाइफ देख मालिक हैरान ,उसी के पैसे से अय्याशी

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

25 दिसंबर को अमित चौहान एक-दो दिन की छुट्टी लेकर गया और वापस नहीं लौटा। विगत तीन माह में लाखों रुपये की चोरी की थी।

रायपुर। नौकर का रहन सहन, लग्जरी लाइफ देखकर जब मालिक ने घर की आलमारी चेक की होश उठ गए। कारोबारी ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपित को चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित अमित चौहान की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की रकम से क्रय की गई कार, दो बाइक, सोने के जेवरात और तीन नग आइफोन लगभग 14 लाख रुपये जब्त किया गया है। आरोपित तीन माह में मौका पाकर अलग-अलग तारीख में लाखों रुपये की चोरी की वारदात की थी।

खम्हारडीह क्षेत्र में कारोबारी अभिषेक मानिक ने चोरी कि रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी ने बताया कि वह नमन बिल्डिंग चौथा मंजिल कचना रोड खम्हारडीह में रहता है। प्रार्थी के घर में अमित चौहान निवासी इच्छापुर सराईपाली महासमुंद विगत तीन साल से घरेलू नौकर का काम कर रहा था। 25 दिसंबर को अमित चौहान एक-दो दिन की छुट्टी लेकर गया है, जो कि नहीं लौटा है। जिससे प्रार्थी को शक होने पर उसके द्वारा घर के पैसे का हिसाब किया गया जिस पर उसे ज्ञात हुआ कि अमित चौहान विगत तीन माह में लाखों रुपये की चोरी कर फरार हो गया है। जिस पर आरोपित अमित चौहान के खिलाफ अपराध कायम कर जांच शुरू की गई।

पुलिस ने प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपित की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपित के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते उसे अमित चौहान को सराईपाली महासमुंद से गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार करने के साथ ही आरोपित द्वारा चोरी किए गए रकम से चारपहिया वाहन, दोपहिया वाहन, सोने के जेवरात एवं मोबाइल फोन खरीदना बताया।

दोस्तों को दे रहा था पार्टी :

मिली जानकारी के अनुसार आरोपित चोरी की वारदात करने के बाद महासमुंद और अन्य जगहों पर घूमने गया। दोस्तों के साथ जमकर शराब पार्टी हुई। रायपुर कार से आया और उसके पास आइफोन देखा गया। अय्याशी की खबर जब मालिक को लगी तो उसे शक हुआ और उसने अपने घर में जांच की तो चोरी का पता चला।

- Advertisement -

बिग ब्रेकिंग जशपुर – गणेश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं को पिकप वाहन ने रौंदा,हादसे में 2 दर्जन से अधिक घायल वही तीन लोगों...

बगीचा थाना क्षेत्र के जुरूडांड गांव में गणेश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकप वाहन ने श्रद्धालुओं पर पिकप चढ़ा...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article