SURGUJA TIMES- रायपुर ! राजधानी रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन और नगर निगम मिलकर शहर के ऐसे जगहों का सर्वे किया गया जहां दुर्घटना और अपराध की प्रबल संभावनाएं ज्यादा है ऐसे जगहों पर अब पुलिस तीसरी आंख से नजर बनाए रखेगी।

विदित हो कि राजधानी में कई ऐसी बड़ी घटनाओं में तीसरी आंख की वजह से ही पुलिस को जल्द से जल्द सफलता मिली है ऐसे क्षेत्रों में चाहे बात कर ली जाए गोल बाजार थाना क्षेत्र जो चारों ओर व्यवसायिक परिसरों से घिरा हुआ है वहीं दूसरी ओर गंज थाना क्षेत्र जो की बाहरी लोगों का आवागमन रेल मार्ग के माध्यम से या बिलासपुर रोड के माध्यम से ज्यादा होता है बहरहाल गोल बाजार क्षेत्र में 98 और गंज थाना क्षेत्र को सर्वे पूरा होने पर 64 पोल में कैमरा लगाया जाना है। कैमरे नाइट विजन रहेंगे जो गलियों के भीतर तक कवर कर लगाया जाएगा जिससे और सामाजिक गतिविधियां भी कैमरे से छिप नहीं पाएगी जानकारी के मुताबिक चार थाना क्षेत्रों का सर्वे पूरा हो चुका है जिसमें गंज और गोल बाजार थाना क्षेत्र में कैमरे लगाने का काम जल्द शुरू होने वाला है। वही खम्हारडीह, पंडरी सिविल लाइन और कोतवाली थाना क्षेत्र का सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद काम शुरू हो जाएगा।
Rajdhani Raipur वही सिटी एएसपी अभिषेक महेश्वरी का कहना है नगर निगम द्वारा प्रस्ताव मांगा गया था कैमरे लगाए जाने को लेकर इसके बाद निगम और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर शहर के ऐसे जगहों को चिन्हित किया गया और कैमरे लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है
….वहीं नगर निगम ने के अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी का कहना है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा के अनुरूप चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी व आयुक्त मयंक चतुर्वेदी सहित अधिकारियों के साथ पूरे बाजार क्षेत्र में लगने वाले कैमरे का लोकेशन देखने सर्वे किया गया इसके बाद योजना पर काम की शुरुआत किया जा रहा है ताकि महफूज शहर में कुछ भी गतिविधियां हो वो पुलिस की नजर में आने पर समाधान जल्द से जल्द हो पाएगा।