Sunday, July 20, 2025
27.9 C
Ambikāpur
Sunday, July 20, 2025

ऑनलाइन सट्टा एप्प Reddy Anna Book के 6 आरोपी चढ़े दुर्ग पुलिस के हत्थे ,देखे पूरी खबर ?

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Online Satta : ऑन लाईन सट्टा एप्प रेड्डी अन्ना बुक के 06 आरोपी चढ़े दुर्ग पुलिस के हत्थे , लैपटाप, मोबाईल, वाई-फाई , एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक एवं अन्य दस्तावेज बरामद

सरगुजा टाइम्स भिलाई: ऑन लाईन सट्टा एप्प रेड्डी अन्ना बुक नंबर 244 के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की कार्यवाही 06 आरोपियों के कब्जे से 03 नग लैपटाप, 17 नग मोबाईल, 02 नग पोर्टेबल वाई-फाई राऊटर, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक एवं अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है l

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि महादेव आई.डी.ऐप्प के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे, पूर्व में दुर्ग पुलिस द्वारा ऑनलाईन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी, उक्त कार्यवाही के दौरान ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था, इसी क्रम में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट व थाने की टीम को चौपारण थाना हजारीबाग

ReadMore :Seema haidar :सीमा हैदर की भारत आने का क्या था प्लान ? पूरा देखे न्यूज

झारखण्ड में भिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑन-लाईन सट्टा महादेव एप्प के संचालन की सूचना प्राप्त पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक याकूब मेमन के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा मुताबिक सूचना के आधार पर चौपारण थाना हजारीबाग झारखण्ड में ऑन लाईन सट्टा एप्प रेड्डी अन्ना बुक नंबर 244 का संचालन प्रकाश सिंह एवं अन्य साथियों द्वारा करते हुये 06 आरोपियों को पकड़ा गया हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना जामुल से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर.षिव तिवारी, चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक जगजीत सिंह, रिंकू सोनी, बालमुकंुद साहू, अभय राय, विक्रान्त कुमार एवं थाना जामुल से सउनि इमानवेल खलखो की सराहनीय भूमिका रही। आयोजित इस पत्रकार वार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव , उप पुलिस अधीक्षक, (सायबर) प्रभात कुमार , नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) आषीष बंछोर , उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे l

आरोपी कौन कौन है

1 प्रकाश सिंह पिता भीम सिंह उम्र 30 वर्ष सा.हाऊसिंग बोर्ड दादर चरोदा भिलाई।
2 आनंद सिंह पिता भीम सिंह उम्र 27 वर्ष सा. हाऊसिंग बोर्ड दादर चरोदा भिलाई।
3 रिषू सिंह पिता भीम सिंह उम्र 25 वर्ष सा. हाऊसिंग बोर्ड दादर चरोदा भिलाई।
4 नितेश कुमार सिंह पिता श्रीकांत सिंह उम्र 26 वर्ष सा.संग्राम चौक केम्प 01 भिलाई।
5 आकाश महानंद पिता मनोज महानंद उम्र 21 वर्ष सा.मॉडल टाऊन इन्द्रा नगर भिलाई।
6 रवि उर्फ गोलू तांडी पिता संजय उर्फ दारा उम्र 29 वर्ष सा.मॉडल टाऊन इन्द्रा नगर भिलाई।

- Advertisement -

Breaking News : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर ED की दबिश, 8 अधिकारियों की पहुंची टीम ..पढ़े पूरी ख़बर

Breaking News :सरगुजा टाइम्स । रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के घर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED)...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article