Friday, September 12, 2025
24.9 C
Ambikāpur
Friday, September 12, 2025

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं,,,ग्राम पंचायत गुड़ी की सरपंच शांति देवी साहू ने नवापारा से हिंडाडीह तक की सड़क की जर्जर स्थिति से कराया अवगत,, कलेक्टर ने जिला पंचायत सी ई ओ आवश्यक कार्यवाही के दिए निर्देश

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सरगुजा टाइम्स अम्बिकापुर 02 जुलाई 2024/ बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण ने सोमवार को साप्ताहिक जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने इत्मीनान से एक-एक फरियादी से मिलकर उनसे आवेदन लिए और इनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनदर्शन में पहुंचे किसानों से चर्चा कर खाद्य बीज उपलब्धता की जानकारी ली। लगभग डेढ़ सौ लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मुलाकात की और आवेदन दिया। 

    साप्ताहिक जनदर्शन में मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुड़ी की सरपंच श्रीमती शांति देवी साहू ने कलेक्टर को बताया उनके ग्राम पंचायत गुड़ी नवापारा से हिंडाडीह तक की सड़क अत्यंत ही जर्जर स्थिति में है। बरसात के दिनों में काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जरहागांव निवासी  विकास मसीह ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए गुहार लगाई।  मसीह द्वारा पत्नी के देहावसान होने के पश्चात अनुकंपा नियुक्ति की मांग की है। कलेक्टर ने आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। देवरीखुर्द निवासी श्रीमती उमा शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने की मांग की। श्रीमती शर्मा ने बताया कि वह रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करती है। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण अपने जर्जर कच्चे आवास को मरम्मत कराने में असमर्थ है। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को उनका पत्र भेजकर मामले का परीक्षण करने के निर्देश दिए। 

 ग्राम आमाकोनी के  पंकज कुमार जगत ने बैटरी चलित ट्राईसिकल दिलवाने की गुहार लगाई। इस मामले को समाज कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक देखेंगी। सिंचाई विभाग से सेनानिवृत्त  छेदी सिंह ठाकुर ने कलेक्टर से मिलकर लंबित पेंशन भुगतान की राशि दिलवाने की मांग की। कलेक्टर ने उनके आवेदन को सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता को भेजते हुए मामले का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।

- Advertisement -

बिग ब्रेकिंग जशपुर – गणेश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं को पिकप वाहन ने रौंदा,हादसे में 2 दर्जन से अधिक घायल वही तीन लोगों...

बगीचा थाना क्षेत्र के जुरूडांड गांव में गणेश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकप वाहन ने श्रद्धालुओं पर पिकप चढ़ा...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article