Surguja Times – Samridh Mandal Balrampur news
अपर कलेक्टर श्री मरकाम होंगे नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए प्रेक्षक
बलरामपुर 03 अक्टूबर 2024
आगामी नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 हेतु निर्वाचक नामावली तैयार व पुनरीक्षित करने की कार्यवाही पर पूर्ण नजर रखने एवं निर्वाचक नामावली की गुणवत्ता का सतत् मूल्यांकन करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन, रायपुर द्वारा कोरिया जिले के अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, मोबाइल नम्बर 94079-75895 को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
प्रेक्षक के लिए लाईजिनिंग अधिकारी नियुक्त
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में आगामी स्थानीय निर्वाचन के सफलतापूर्वक संचालन के लिए कोरिया जिले के अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री मरकाम के लिए समुचित व्यवस्था एवं समन्वय के लिये जनपद पंचायत बलरामपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रणवीर साय मोबाइल नम्बर 74895-21507 को लाईजिनिंग अधिकारी नियुक्त किया है।