दुर्ग: जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग शहरी अंतर्गत 03 आगंनबाड़ी कार्यक्रर्ता एवं 07 आगंनबाड़ी सहायिका के नियुक्ति की जानी है।
जिसमें गौरैयापारा सिकोलाभाठा, तितुरडीह केन्द्र क्र.-02 व पचरीपारा केन्द्र क्रमांक – 01 में आगंनबाड़ी कार्यक्रर्ता एवं राजीव नगर केन्द्र क्र. – 04, तितुरडीह केन्द्र क्र. -01, उड़ियापारा केन्द्र क्र.-03, बांधा तालाब केन्द्र क्र.-03, बांधा तालाब केन्द्र क्र. – 04, इंदिरा कॉलोनी पोटिया रोड दुर्ग एवं ठगड़ा नहर दुर्ग में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है।इसके लिए इच्छुक पात्र उम्मीदवार वांछित जानकारियों के साथ आवेदन 21 जून से 05 जुलाई 2023 तक अपना आवेदन एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय दुर्ग (शहरी), में कार्यालयीन समय 10 बजे से 5 बजे तक सीधे अथवा पंजीकत डॉक द्वारा जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी उक्त परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
हमारे WhatsApp ग्रुप को Join करे 👇 https://chat.whatsapp.com/Bk3peS7oecL3IhfBVy6ufw
[ihc-visitor-inside-user-page]