अम्बिकापुर 27 मई 2024/ आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि
जिले में संचालित विभागीय छात्रावास एवं आश्रमों के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के प्रारंभ होने के पूर्व आवश्यक व्यवस्था एवं पूर्व तैयारी हेतु 30 मई 2024 को अपरान्ह 02ः00 बजे जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री विलास भोस्कर की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। उन्होंने सर्व सम्बन्धितों को निर्धारित तिथि एवं समय में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
बैठक में निर्माणाधीन छात्रावास-आश्रम भवनों की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार, एकलव्य एवं प्रयास विद्यालयों, छात्रावास-आश्रमों में वर्ष 2023-24 प्रारंभ के परीक्षा परिणामों की समीक्षा, वर्ष 2024-25 प्रारंभ पूर्व की तैयारियों की समीक्षा एवं निर्देश पर चर्चा की जाएगी।