अम्बिकापुर 13 जून 2024/ जनपद पंचायत अम्बिकापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जनपद पंचायत अम्बिकापुर की सामान्य सभा की बैठक 20 जून 2024 को दोपहर 01ः30 बजे से कार्यालय जनपद पंचायत अम्बिकापुर के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। उन्होंने जनपद पंचायत अम्बिकापुर की अध्यक्ष श्रीमती ननकी सिंह, उपाध्यक्ष श्री बिशुन दास, जनपद पंचायत के सभी सदस्यों को बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
बैठक में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, वन विभाग, उद्यानिकी विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग पीएमएवाईजी/एसबीएम/मनरेगा/एनआरएलएम/15 वाँ वित्त आयोग, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत, पेंशन एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
जनपद पंचायत अम्बिकापुर की सामान्य सभा की बैठक का 20 जून को होगा आयोजन
14