Surguja times —– समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज
जिला बलरामपुर रामानुजगंज के ग्राम तातापानी (गर्म जल स्रोत) मैं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में दिनांक 14.01. 2024 से 16.01.2024 तक मेला महोत्सव का आयोजन/शुभारंभ किया जा रहा है। जिस दौरान कानून सुरक्षा/व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात किया गया है तथा आम जनता, श्रद्धालु गण के सुगम एवं निर्बाध आवागमन हेतु सुविधा अनुसार वीआईपी पार्किंग आम जनता पार्किंग प्वाइंट एवं डायवर्सन की व्यवस्था की गई है।
जैसे मुख्य मार्ग एन एच 343 में बलरामपुर से रामानुजगंज की ओर जाने हेतु ग्राम तातापानी के लुरघुट्टा चौक से धान मंडी तक डायवर्सन की व्यवस्था किया गया है। इसी प्रकार आम जनता व श्रद्धालु जनों हेतु पार्किंग पॉइंट लुरघुटा चौक के पास, पावर हाउस के पास, धान मंडी, किरण वस्त्रालय के पास सुनिश्चित है। साथ ही मेला में शामिल होने वाले सभी गणमान्य व श्रद्धालु जनों से अपील है कि ओवर स्पीड, नशे की हालत में वाहन न चलावे। यातायात नियमों का पालन करें तथा दूसरों को भी पालन करने हेतु प्रेरित करें। जिला बलरामपुर रामानुजगंज पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है।🔸*