फोन-पे पर 40 हजार रुपये करवाए ट्रांसफर… कैलारस में कंप्यूटर सेंटर संचालक से ठगी
रिपोर्टर-महेंद्र सिंह लहरिया
कैलारस। ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करने की कहकर एक कंप्यूटर सेंटर संचालक से 40 हजार रुपये की ठगी हो गई। मामला कैलारस का है। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपित पर ठगी की धाराओं में केस दर्ज किया है।
चिन्नौनी थाना क्षेत्र के आसलपुर गांव निवासी मनोज पुत्र रामकिशन धाकड़ ने कैलारस थाने में आवेदन देकर बताया, कि कैलारस में पुरानी सब्जी मंडी मंदिर के सामने उसकी अनिल कंप्यूटर सेंटर के नाम से दुकान है। 28 जुलाई को उसकी दुकान पर सबलगढ़ के रुनघान खालसा गांव का निवासी सुनील पुत्र गंगाधर रावत आया।
कैलारस। ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करने की कहकर एक कंप्यूटर सेंटर संचालक से 40 हजार रुपये की ठगी हो गई। मामला कैलारस का है। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपित पर ठगी की धाराओं में केस दर्ज किया है।
चिन्नौनी थाना क्षेत्र के आसलपुर गांव निवासी मनोज पुत्र रामकिशन धाकड़ ने कैलारस थाने में आवेदन देकर बताया, कि कैलारस में पुरानी सब्जी मंडी मंदिर के सामने उसकी अनिल कंप्यूटर सेंटर के नाम से दुकान है। 28 जुलाई को उसकी दुकान पर सबलगढ़ के रुनघान खालसा गांव का निवासी सुनील पुत्र गंगाधर रावत आया।
पुलिस के अनुसार कंप्यूटर सेंटर संचालक के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपित युवक ने दुकान संचालक को झांसे में लिया और फोनपे पर रुपये ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।